जब.........जंगल में मिला तिलिस्मी पत्थर, सुनाई देती है घंटी की आवाज

Mysterious ringing stone in forest
जब.........जंगल में मिला तिलिस्मी पत्थर, सुनाई देती है घंटी की आवाज
जब.........जंगल में मिला तिलिस्मी पत्थर, सुनाई देती है घंटी की आवाज

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। एटापल्ली तहसील के घोटसुर गांव से सटे जंगल में एक ऐसा तिलिस्मी पत्थर है, जब ये पत्थर दूसरे पत्थर से टकराएगा तो टन-टन की आवाज सुनाई देगी। जबकि आमतौर पर किसी भी पत्थर से पत्थर टकराने पर ऐसी आवाज नहीं आती। इस पत्थर की आवाज हूबहू मंदिर में बजनेवाली घंटी जैसी सुनाई देगी। यह अद्भुत पत्थर लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है। 

कुदरत का करिश्मा

तहसील मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा पर ये गांव बसा हुआ है। कुदरत का करिश्मा मानकर आस-पास के क्षेत्रों से इसे देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है। सोशल मीडिया पर भी इस पत्थर की जानकारी वायरल हो रही है। इसका रहस्य जानने के लिए अब तक कोई वैज्ञानिक यहां नहीं पहुंच पाया है। इस कारण रहस्य से पर्दा नहीं उठ सका है। 

कब उठेगा रहस्य से पर्दा

घोटसुर आश्रमशाला के शिक्षक हरिदास माहुर्ले ने बताया कि इस पत्थर को कुछ आदिवासियों ने धार्मिक पहलू से जोड़ दिया है। अनेक लोगों ने घटनास्थल पर जाकर इसका कारण जानने की कोशिश की, लेकिन अब तक कोई ठोस कारण सामने नहीं आ सका है।

Created On :   26 Sep 2017 6:05 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story