एक ही परिवार की 52 पीढ़ियां संभालती आ रही हैं ये होटेल

एक ही परिवार की 52 पीढ़ियां संभालती आ रही हैं ये होटेल

डिजिटल डेस्क । फैमिली बिजनेस लगभग हर देश की एक परंपरा है। भारत में आपने कई रेस्त्रां, दुकानें, कंपनीज और फैक्ट्रीज के बारे में सुना होगा, जिन्हें पीढ़ी दर पीढ़ी संभाला जा रहा है। दादा, पापा, बेटा, चाचा, भाई और कई जगह महिलाएं भी मिलकर फैमिली बिजनेस को संभालती है। फैमिली बिजनेस का जब भी जिक्र होता है तो सबसे पहले जापान के निशियामा ओनसेन होटल का नाम आता है। आप सोच रहे होंगे के भारत और किसी अन्य देश को छोड़ कर जापान का ही नाम फैमिली बिजनेस में क्यों आगे है, तो जनाब जरा जान लें कि जापान में एक खानदान 2,4,6 या 10 पीढ़ियों से नहीं बल्कि पूरी 52 पीढ़ियों से अपना फैमिली बिजनेस (होटेल) संभाले हुए है। जापान के निशियामा में ओन्सेन होटेल को एक परिवार की 52 पीढ़ियां संभालती आ रहीं हैं। सबसे दिलचस्प बात ये है कि इस होटल को 705 AD में खोला गया था। यह होटल 1312 साल पुराना है और पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है। इस फैमिली बिजनेस पर एक शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री "हूशी" भी बन चुकी है।

 

Created On :   19 Sept 2018 12:48 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story