थाईलैंड प्रकृति को सुरक्षित बनाए रखने के लिए सब्जियों के डंठल से बना रहा है स्ट्रॉ 

थाईलैंड प्रकृति को सुरक्षित बनाए रखने के लिए सब्जियों के डंठल से बना रहा है स्ट्रॉ 

डिजिटल डेस्क, थाईलैंड। दिन व दिन पूरी दुनिया प्रदूषण की मार से ग्रसित हो रही है, जिसका सबसे बड़ा कारण हैं प्लास्टिक। ये एक फैक्ट है कि समुद्र में मछलियों के मरने की सबसे बड़ी वजह प्लास्टिक है जिसे खाकर मछलियां मर जाती हैं। प्लास्टिक के और भी कई हानिकारक नुकसान के बारे में जानते हुए भी लोग इसकी रोकथाम के लिए कुछ नहीं करते बल्कि धड़ल्ले से इसका इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसके ठीक विपरीत थाइलैंड के लोग एक ऐसा काम कर रहे हैं जो अपने आप में यूनिक भी है और सराहनीय भी। 

 

Created On :   7 April 2019 6:52 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story