जुगाड़ू लोगों का जवाब नहीं, ऑडी में जीता-जागता वाइपर पहले कभी नहीं देखा होगा, देखें video
डिजिटल डेस्क,मुंबई। बारिश के मौसम को प्यार का मौसम भी कहा जाता है। बारिश जंहा सभी को खुशी देती वहीं आजकल बारिश परेशानी का सबब बन गयी है। बारिश के चलते आजकल जन जीवन काफी अस्त-व्यस्त नजर आ रहा है ,जिससे पैदल तो पैदल ऑडी जैसी लग्जरी और मंहगी गाड़ी रखने वाले भी बौखला से गए हैं।
बारिश ने ऑडी में लगवाए मेन्युअल वाइपर
आप देख सकते हैं की गाड़ी में वाइपर नहीं चल रहा है जिसके चलते बोनट पर एक आदमी चढ़ कर बैठ जाता है और गाड़ी के शीशे पर आ रहा पानी को हटाने के साथ साथ ड्राइवर को रास्ता भी बता रहा है।
बारिश ने खोली सबकी पोल
बारिश तो अक्सर ही सबकी पोल खोलती है, बारिश के शुरू होते ही सबसे पहले खुलती है प्रशासन की व्यवस्थाओं की पोल, उसके बाद नम्बर आता है मौसम और आपदा विभाग का लेकिन इस बार तो बरसात ने कमाल ही कर दिया और सबसे मंहगी गाड़ियों में शुमार ऑड़ी को ही बेपर्दा कर दिया और दिखा दी उसकी सुविधाएं। तो अब अगर आप ऑडी लेने जा रहे हैं तो साथ ही एक मेनुअल वाइपर का भी इंतजाम कर लें वरना बारिश आपकी रफ्तार रोक सकती है। ये वीडियो एक व्यक्ति ने अपने फोन से बनाया है और साथ ही साथ वो इसमें कमेंट्री भी कर रहा है ,जो इस वीडियो को और भी funny बना रहा है।
जुगाडू इंडियन्स का जवाब नही
हम इंडियन्स अपने जुगाड़ों के लिए भी जाने जाते हैं इसमें कोई दो राय नहीं लेकिन जुगाड़ का इतना बड़ा लेवल काबिले तारिफ है। ऑडी पर किए इस जुगाड़ को खूब देखा जा रहा है और ये लोगों को गुदगुदा भी रहा है।
Created On :   1 Sept 2017 11:16 AM IST