ये डॉग है लाजवाब, भौंक कर दिए मैथ्स के सही जवाब, Video

this smart dog can solve maths problem is just 2 second,viral video
ये डॉग है लाजवाब, भौंक कर दिए मैथ्स के सही जवाब, Video
ये डॉग है लाजवाब, भौंक कर दिए मैथ्स के सही जवाब, Video

डिजिटल डेस्क,भोपाल। कुत्ते इंसान के सबसे अच्छे और सच्चे दोस्त होते हैं ये बहुत बार प्रमाणित भी किया जा चुका है, लेकिन अगर कहा जाए कि कुत्ते इंटेलिजेंट भी हैं तो आप क्या कहेगें। जी हां इन दिनों एक क्यूट डॉग का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ये डॉग मौथ्स के सवालों का एकदम सही जवाब दे रहा है। वैसे तो वीडियो कुछ समय पहले का है लेकिन आज के समय में कुछ भी वायरल होने में समय नहीं लगता, और इन दिनों सारा अटैंशन ये क्यूट इंटेलिजेंट अपने नाम कर रहा है।

भौंक कर दिया जवाब

अब कुत्ते बोल कर बता नहीं सकते तो इस स्मार्ट डॉग ने अपनी भाषा में ही उत्तर देना शुरु कर दिया, और जमा-घटा के प्रश्नों के उत्तर ये उतनी ही बार भौंक कर दे देता है। जैसे अगर सवाल है कि 2 + 2 कितना होता है तो ये 4 बार भौंक कर अपनी बुद्धिमता का परिचय दे रहा है।

Army मैन की सख्ती से घबराया और दिए तड़ातड़ जवाब 

बताया जा रहा है कि इस डॉग का मालिक आर्मी से ही तो उसने सख्ती से अपने डॉग को भी ट्रेन्ड किया है जिसके बदौलत वो आज ये जबाव दे रहा है, अब इस डॉग की इंटेलिजेंसी को देखकर यही लग रहा है "मरता क्या न करता" तो इसने भी ये मैथ्स की ट्रिक सीख ही ली। 
 

Created On :   29 Sept 2017 1:42 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story