जब गुब्बारे को खाने चले ये दो डॉग्स ,देखें फिर क्या हुआ

To get some peace watch this video two dogs playing with balloon .
जब गुब्बारे को खाने चले ये दो डॉग्स ,देखें फिर क्या हुआ
जब गुब्बारे को खाने चले ये दो डॉग्स ,देखें फिर क्या हुआ

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। डॉग को इंसान का सबसे अच्छा दोस्त माना जाता है और अगर पालतू जानवर की बात हो तो डॉग सबसे ईमानदार और सबसे वफादार जानवर होता है जो हर स्थिति में अपने मालिक का साथ देता है। यही खूबी इसे बाकी सभी जानवरों से अलग बनाती है। डॉग्स आपके अकेलेपन का सहारा तो होते हीं हैं साथ ही वो आपके बोरिंग से जीवन में रोमांच भरने का काम भी करतें हैं।

गुब्बारा लेने की जंग में हार गए दोनों डॉग्स

इस वीडियो को देखकर आपको लग ही गया होगा कि कैसे ये डॉग्स गुब्बारे लिए आपस में झगड़ा कर रहें हैं लेकिन ये झगड़ा आपको परेशान नहीं बल्कि खुश करता है। अनजाने में ही ये डॉग्स आपको अंदरुनी शांति दे रहें और आपके पूरे दिन के स्ट्रैस को कुछ ही देर में भगाने की कोशिश भी कर रहें हैं। लेकिन दोनों की ही गुब्बारा लेने की कोशिश नाकाम हो जाती है क्योंकि फुटबॉल बना गुब्बारा फट जाता है। देखिए कुछ मिनट का ये वीडियो बेहद सुकून भरा है।

Created On :   1 Sept 2017 2:39 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story