इन लड़को की परफॉर्मेंस देखकर आप भी हो जाएंगे हंस हंस के पागल ,देखें video
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। डांस एक ऐसी कला है जिसके सभी कायल होते हैं। लेकिन कभी आपने सुना है ऐसा डांस जिसको देखकर कोई भी अपनी हंसी पर कंट्रोल न कर पाए। आप इस वीडियो का देखेंगे यकीनन आप भी जरुर हंसेंगे।
लिरिकल डांस ने किया कायल
दरअसल ये पांच लड़कों का ग्रुप Lyrical डांस कर रहा है। ये डांस की फार्म है जिसमें बीट को छोड़कर सिर्फ लिरिक्स पर स्टेप्स करने होते हैं और इन लड़कों ने बखूबी ये डांस किया है। जिसकी वाह वाही उन्हें अब हर जगह से मिल रही है। "लिखे जो ख़त तुझे’ से लेकर इन लड़कों ने अपने डांस में जूही चावला पर फिलमाए गए sad सॉंग “मेरी नींद मेरी चैन मुझे लौटा दो” पर शानदार ड़ांस कर लोगों को तारीफ के साथ-साथ हंसने पर भी मजबूर किया है।
वीडियो हुआ वायरल
ये वीडियो आजकल आपको हर किसी के मोबाइल फोन में आसानी से देखने को मिल सकता है और सोशल मीडिया में हजारों से ज्यादा लोगों इस वीडियो को देख चुके हैं।
Created On :   13 Sept 2017 9:40 AM GMT