तीस मार खां सिंगर्स को टक्कर देने आया ये बच्चा, देखें वीडियो
डिजिटल डेस्क, भोपाल। अक्सर देखा जाता है कि सड़क पर रहने वाले बच्चों में भी इतना गजब का टैलेंट होता है कि अच्छे खासे लोग उन्हें देखकर चकरा जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो हाल ही में वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सड़क पर भीख मांगने वाला एक छोटा बच्चा अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहा है।
बच्चे ने कुछ ऐसे "बरसाई मोहब्बत"
इस वीडियो में ये बच्चा अरिजीत सिंह के गाए गाने "मोहब्बत बरसा देना तू, सावन आया है" गाना गाता नजर आ रहा है। उसके टैलेंट को देखकर आसपास खड़े सभी लोग कायल हुए जा रहे हैं। यही कारण है उनमें से ही एक ने ये वीडियो बना लिया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही सबको पसंद आ रहा है। अब चाहे फेसबुक हो या वॉट्सएप्प हर जगह ये वीडियो छाया हुआ है।
ये भी पढ़ें- नर्सरी रिदम गा रहे छोटे बच्चे की क्यूटनेस के सब कायल, वीडियो हुआ VIRAL
वीडियो में बच्चा पहले तो थोड़ा शरमाता है बाद में खुलकर गाता है और जब वो गाना शुरू करता है तो वो देखकर सभी हैरान नजर आते हैं। ये वीडियो कहां का है और इस बच्चे का क्या नाम है, ये अभी जानकारी नहीं है, लेकिन जो भी इस बच्चे को देख रहा है प्रतिभा के धनी बच्चे की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पा रहा।
Created On :   10 Oct 2017 10:05 AM GMT