महिला ने दिया चार बच्चों को जन्म, सभी की मौत
डिजिटल डेस्क बरही कटनी। शासकीय अस्पताल बरही में मंगलवार को एक महिला ने चार बच्चों को एक साथ जन्म दिया, लेकिन जन्म के कुछ ही समय के भीतर चारों की मौत हो गई। हालाकि प्रसूता की हालत सामान्य बताई गई है। जानकारी के अनुसार बिचपुरा ददराटोला निवासी राजेश कोल की पत्नी रेखा (25) को प्रसव पीड़ा होने पर दोपहर 12.30 बजेे शासकीय अस्पताल बरही में भर्ती कराया था। जहां शाम 4.30 बजे प्रसूता ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया लेकिन कुछ ही देर में चारों की मौत हो गई। प्रसव कराने वाली नर्स ममता सिंह ने बताया कि चारों बच्चे प्री-मैच्योर थे।
गर्भधारण के समय रेखा को बनाए गए कार्ड के अनुसार उसकी डिलेवरी जनवरी-फरवरी में होना थी लेकिन छह-सात माह के भीतर डिलेवरी होने से बच्चे विकसित नहीं हो पाए। डॉ.राममणि पटेल के अनुसार प्रसूता की हालत ठीक है।
Created On :   30 Oct 2019 2:08 PM IST