कुछ इस अंदाज में मनाया मातम, देखने वाले हंस-हंस के पागल, देखें वीडियो
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। अगर किसी की मौत हो जाए तो हर तरफ मातम की छाया रहता है। मातम एक ऐसा शब्द है जिसे सुनकर अच्छे से अच्छा आदमी परेशान हो जाता है। सारा माहौल गमगीन हो जाता है। हर तरफ सिर्फ दर्द और आंसू ही दिखाई देते हैं। हर कोई मरने वाले व्यक्ति का शोक मना रहा होता है। उस समय कोई ऐसा व्यक्ति नहीं होता है जो उदास ना हो। लेकिन क्या कभी आपने सुना कि मातम देखकर आपको हंसी आ जाए और आप हंस-हंस के लोटपोट हो जाए।
ऐसा रोना सुनकर तो अर्थी पर लेटा व्यक्ति भी हंस पड़े
दरअसल ये वीडियो मजाक में लोगों ने बनाया है और अर्थी पर लेटा व्यक्ति भी जिंदा है और हाथों में फूलों का गुलदस्ता पकड़ कर मरने की एक्टिंग कर रहा है। सबसे मजेदार अगर किसी ने इस वीडियो को बनाया है तो वो है अर्थी के पास बैठकर रोने वाला युवक। युवक एक अलग ही अंदाज में बैठकर रो रहा है जिसको देखकर दुख तो शायद ही किसी को हो लेकिन हंसी नहीं रोक पाएंगे, ये गांरटी है।
Created On :   4 Sept 2017 12:32 PM IST