बुजुर्ग ने रिटायरमेंट के बाद खरीदी फरारी, गाड़ी देख नहीं रहा खुशी का ठिकाना, वीडियो हुआ वायरल

बुजुर्ग ने रिटायरमेंट के बाद खरीदी फरारी, गाड़ी देख नहीं रहा खुशी का ठिकाना, वीडियो हुआ वायरल
  • बुजुर्ग ने रिटायरमेंट के बाद खरीदी फरारी

डिजिटल डेस्क, भोपाल। अक्सर लोग अपनी ख्वाहिशों को पूरा करने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं ताकि वे अपनी मनपसंद चीजों और दिली तमन्ना को हासिल कर सकें। लेकिन खुशी का मजा तब दोगुना हो जाता है जब लोग खुद के कमाए पैसों से अपनी बरसों पुरानी इच्छा को पूरी कर लेते हैं। हाल ही में ट्विटर पर एक बुजर्ग का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोगों के चेहरों पर मुस्कान आ गई हैं। आइए जानते हैं इस पूरे वीडियो के बारे में....

रिटायरमेंट के बाद खरीदी फरारी

दरअसल, वीडियो में दिख रहे बुजुर्ग व्यक्ति ने अपने रिटायरमेंट के बाद एक लग्जरियस फरारी खरीदी है। गाड़ी को देखकर बुजर्ग की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। हालाकिं, उन्हें गाड़ी से निकलने में थोड़ी मेहनत भी करनी पड़ी, लेकिन उनकी खुशी के आगे ये तकलीफ कुछ भी नही है। फिर गाड़ी से बाहर निकलने के बाद उन्होंने खुशी से जमीन पर तीन बार अपना हाथ थपथपाया। वीडियो को देखने से ऐसा लगता है कि बुजुर्ग का गाड़ी खरीद का बरसों पुराना सपना साकार हो गया है।

वीडियो को 48 लाख से भी ज्यााद बार देखा गया

वायरल वीडियो में इस दृश्य को देखने के बाद लोगों के चेहरों पर भी मुस्कान आ गई हैं। इस वीडियो पर कुल 48 लाख व्यूज आ चुके हैं। वहीं वीडियो पर 60 हजार लाइक्स और हजार से ज्यादा कमेंट्स मिले हैं। वीडियो को देख कर लोगों के अलग अलग रिएक्शन भी सामने आया है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि लोग भले ही उनके बुढ़ापे और मोटापे का मजाक उड़ रहे हो, लेकिन जब वह एक लैंबो खरीद सकते है तो ये सब चीजें मैटर नही करती है। वहीं एक यूजर का कहना है कि उन्होंने इस उम्र में अपने वो सपने पूरे किए हैं, जिसे शायद ही कोई कर सके। इस सत्य को नकारा नही जा सकता।

Created On :   28 July 2023 11:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story