Tiger in Kabila Resort: रामनगर स्थित कबीला रिजॉर्ट में घुसा बाघ, चहलकदमी करता हुआ सीसीटीवी में कैद

रामनगर स्थित कबीला रिजॉर्ट में घुसा बाघ, चहलकदमी करता हुआ सीसीटीवी में कैद
  • उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में वन्य प्राणियों की दहशत कम होने का नाम ही नहीं ले रही है।
  • रामनगर में बाघ ने दहशत फैला रखी है।
  • रामनगर वन प्रभाग के मोहान क्षेत्र में पिछले दो हफ्ते से बाघ की मूवमेंट देखी जा रही है।

रामनगर, 28 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में वन्य प्राणियों की दहशत कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। रामनगर में बाघ ने दहशत फैला रखी है। रामनगर वन प्रभाग के मोहान क्षेत्र में पिछले दो हफ्ते से बाघ की मूवमेंट देखी जा रही है।

बाघ की आमद के कारण इलाके के लोग दहशत में हैं। यहां मोहान स्थित रिजॉर्ट में बाघ घुस गया। जब रिजॉर्ट संचालक ने सीसीटीवी फुटेज देखा तो उसके होश उड़ गए।

गनीमत ये रही कि बाघ वहां किसी को नुकसान पहुंचाए बगैर निकल गया।

रिजॉर्ट में बाघ घुसने की घटना 26 दिसंबर को हुई थी। रिजॉर्ट के सीसीटीवी में बाघ के दिखने के बाद से वन विभाग भी अलर्ट हो गया है।

पर्यटकों और राहगीरों की सुरक्षा को देखते हुए वन विभाग की संयुक्त टीम ने गश्त बढ़ा दी है। साथ ही पर्यटकों से उस क्षेत्र में वाहनों को न रोकने के साथ ही न रुकने की हिदायत दी गई है।

रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ दिगंत नायक ने बताया कि पिछले 2 हफ़्तों से बाघ मोहान क्षेत्र के आसपास चहलकदमी करता हुआ दिख रहा है। 3 दिन पहले यह मोहान क्षेत्र में पड़ने वाले कबीला रिजॉर्ट में भी घुस गया था। उसका वीडियो सीसीटीवी में भी कैद हो था।

उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से इस वक़्त थर्टी फर्स्ट और न्यू ईयर मनाने आने वाले पर्यटकों की संख्या इस क्षेत्र में बढ़ी है।

आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 Dec 2023 1:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story