अजब गजब: एग्जाम में प्रदूषण को लेकर पूछा गया सवाल, तो स्टूडेंट ने लिख दिया यह मजेदार जवाब, वायरल पोस्ट देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
- परिक्षा में छात्र से प्रदूषण को लेकर पूछा गया सवाल
- जवाब में स्टूडेंट ने दिया मजेदार उत्तर
- इंस्टाग्राम पर पोस्ट हो रहा तेजी से वायरल
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कूल और कॉलेज के दिनों हम सभी ने अपनी क्लास में कई तरह के स्टूडेंट्स तो जरूर देखे होंगे। जिनमें से कई स्टूडेंट्स ऐसे होते हैं जो पढ़ने लिखने में काफी अच्छे होते हैं। तो वहीं, कुछ स्टूडेंट्स ऐसे भी होते हैं, जो बढ़ी मुश्किल से पास हो पाते हैं। स्कूल में इन छात्रों का पढ़ाई में दिमाग कम और स्कूल में शैतानी करने में ज्यादा लगता है। हालांकि, परिक्षा के समय इनकी क्रिएटिविटी सबको हैरान करे देती है।
हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक ऐसी ही स्टूडेंट से जुड़ा पोस्ट काफी तेजी से वायारल हो रहा है। इस पोस्ट को देखने के बाद आप हंसी से लोट पोट हो जाएंगे। स्टूडेंट के इस पोस्ट को देखकर यूजर्स अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। जब आप इस पोस्ट को देखेंगे तो इस बारे में जरूर सोचेंगे की आखिर बच्चे की आंसर सीट पढ़ने के बाद टीचर पर क्या गुजरी होगी।
पर्यावरण को लेकर स्टूडेंट ने लिखा जवाब
दरअसल, स्टूडेंट ने अपनी आंसर शीट में पर्यावरण विज्ञान को लेकर जवाब दिए हैं। इस शीट में सवाल पूछा गया था कि प्रदूषण से अपना बचाव कैसे कर सकते हैं? इस प्रशन के जवाब में बच्चे ने उत्तर में जो जवाब दिया है वो काफी मजेदार है। सबसे पहले उसने प्रदूषण के फैलने का कारण गाड़ियो से निकलने वाला धुंआ और फैक्ट्री से पानी में जमा होने वाली गंदगी बताई। फिर उसने अपनी आंसर शीट में 90 की दशक फिल्म साजन का गाना लिखना शुरू कर दिया। आश्चर्य की बात यह है कि उस स्टूडेंस ने गाने ही गाने में प्रदूषण फैलने की वजहों का जिक्र कर दिया। जिससे टीचर का दिमाग पूरी तरह से घूम जाए।
पोस्ट पर आ रहे लोगों के मजेदार रिएक्शन
इंस्टाग्रम पर इस पोस्ट को bittusharmainsta नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस पोस्ट को लेकर यूजर काफी मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक यूजर लिखता है कि जिस टीचर ने भी इस बच्चे की कॉपी की होगी, उसे चक्कर आ गए होंगे। दूसरे यूजर ने व्यंग करते हुए लिखा है कि इंडिया में हुनर की कमी नहीं है। हालांकि, इससे पहले भी सोशल मीडिया पर छात्रों की आंसर शीट से जुड़े ऐसे ही पोस्ट काफी बार वायरल हो चुके हैं।
Created On :   2 Feb 2024 12:49 AM IST