क्या आप 193 रुपये खर्च कर खाना पसंद करेंगे एक प्लेट मैगी?

क्या आप 193 रुपये खर्च कर खाना पसंद करेंगे एक प्लेट मैगी?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एयरपोर्ट पर अक्सर कई चीजों के दाम सामान्य से ज्यादा होते हैं। यहां तक कि एक चिप्स का पैकेट भी लगभग 100 रुपये में मिलता है। हालांकि, समय-समय पर कई लोग इन कीमतों को लेकर सोशल मीडिया पर नाराजगी जता चुके हैं लेकिन अभी तक इन चीजों के दामों में कमी नहीं आई है। कई यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स अक्सर एयरपोर्ट पर कई गुना महंगी मिली चीजों को लेकर वीडियोज या फोटोज पोस्ट करते रहते हैं। ऐसा ही एक बिल फिलहाल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं, जहां एक यूट्यूबर को एयरपोर्ट पर 193 रुपये देकर एक प्लेट मैगी मिली थी।

क्या है मामला

सेजल सूद नाम की यह यूट्यूबर उस समय हैरान रह गई, जब उसे एक प्लेट मैगी के लिए 193 रुपये चुकाने पड़े। उसने बिल की फोटो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर भी की, जिसमें साफ दिख रहा है कि करीब 10 रुपये टैक्स के बाद एक प्लेट 'मसाला मैगी नूडल' की कीमत 193 रुपये हो गई है।

उन्होंने बिल की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "मैंने एयरपोर्ट पर 193 रुपये में मैगी खरीदी और मुझे नहीं पता कि इस पर क्या रिएक्ट करूं। कोई मैगी जैसी चीज इतनी ऊंची कीमत पर क्यों बेचेगा?"

इससे पहले एयरपोर्ट पर चीजों के ज्यादा दाम को लेकर फराह खान नाम की एक जर्नलिस्ट ने भी ट्वीट किया था। उन्होंने बताया था कि मुंबई एयरपोर्ट पर उन्हें एक चाय और समोसे का कॉम्बो 490 रुपये में मिला।

यूजर्स ने की जमकर आलोचना

सेजल की इस पोस्ट पर कई ट्विटर यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने लिखा कि मुझे लगता है कि यह मैगी फ्लाइट के फ्यूल पर बनी है! तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि यह सिर्फ मैगी का प्राइस नहीं है! इसमें एयरपोर्ट का किराया, मेंटेनेंस फीस, और GST समेत एयरपोर्ट का एक्सपीरियंस लेने की फीस भी शामिल है।

जबकि एक अन्य यूजर ने अपने साथ हुई घटना के बारे में बताते हुए लिखा कि मैंने गोवा से घर आते वक्त एयरपोर्ट पर 250 रुपये में मैगी कप नूडल्स और 200 रुपये में स्मॉल मैंगो जूस खरीदा था।

Created On :   18 July 2023 4:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story