America Helicopter Crash: अमेरिका में हुआ दर्दनाक हेलीकॉप्टर क्रैश, विमान में सवार सभी यात्रियों ने खोई अपनी जान, मिनियापोलिस एयरपोर्ट के पास मिला मलबा

By - Bhaskar Hindi |7 Sept 2025 3:44 PM IST
अमेरिका में हुआ विमान का दर्दनाक हादसा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के मिनेसोटा के टविन सिटीज क्षेत्र के एयरपोर्ट के पास ही शनिवार (6 सितंबर) को एक हेलीकॉप्टर का एक्सीडेंट हो गया है। इस दर्दनाक हादसे में विमान में बैठे सभी यात्रियों की मौत हो गई है, जिसकी पुष्टि अधिकारियों की तरफ से की गई है। दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर को रॉबिंसन R66 के तौर पर पहचाना गया है। ये एयरलेक एयरपोर्ट के पश्चिम में क्रैश हुआ है। स्थानीय समय के मुताबिक, ये घटना दोपहर में करीब 2 बजकर 45 मिनट पर हुई है।
हेलीकॉप्टर में लगी आग
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, मौके पर पहुंचकर इमरजेंसी कर्मियों ने देखा कि, हेलीकॉप्टर में पूरी तरह से आग लग चुकी है। प्लेन पर सवार सभी यात्रियों की मौत हो गई थी। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत ही मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया था। हेलीकॉप्टर की जांच और दुर्घटना का पता लगाने के लिए अधिकारी जुटे हुए हैं। अब तक ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि हेलीकॉप्टर में कितने लोग बैठए थे और पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना स्थल गैर आवाीय और गैर व्यवसायिक क्षेत्र में आता है। साथ ही जमीन पर किसी के भी घायल होने की खबर सामने नहीं आई है।
रॉबिंसन R66 है एक लाइटवेट विमान
रॉबिंस R66 की बात करें तो, ये बहुत ही हल्का विमान है। इसमें सिंगल-इंजन टर्बाइन हेलीकॉप्टर है, जिसको रॉबिंसन हेलीकॉप्टर कंपनी ने बनाया है। इसमें ग्लास कॉकपिट है और आधुनिक एवियोनिक्स सिस्टम्स भी हैं। जिससे पायलट को उड़ान के वक्त अच्छा व्यू और शानदार नेविगेशन सुविधा देता है। इसका डिजाइन छोटे व्यवसायिक उपयोग, प्रशिक्षण उद्देश्यों और पर्सनल विमान को मद्देनजर रखते हुए बनाया गया था। इसकी अधिकतम उड़ान क्षमता को जानें तो, ये करीब 350 मील है और ये 24500 फीट की ऊंचाई तक जा सकता है।
Created On :   7 Sept 2025 12:01 PM IST
Next Story