राज्य सरकारें अपनी मंडियों में किसानों को उचित मूल्य देना सुनिश्चित करें-भारतीय किसान महासंघ

  • भारतीय किसान महासंघ का आह्वान
  • राज्य सरकारें अपनी मंडियों में किसानों को उचित मूल्य देना सुनिश्चित करें

Tejinder Singh
Update: 2023-06-08 15:33 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आरएसएस से जुड़े भारतीय किसान महासंघ ने फसलों के न्यूनतम सम र्थन मूल्य बढाये जाने के केंद्र सरकार के फैसले की सराहना करते हुए कहा कि जब तक मंडियों में किसानों का शोषण नहीं रूकता है और आयात-निर्यात नीति को तर्कसंगत नहीं बनाया जाता है तब तक सरकार का यह अच्छा कदम किसानों की भरपाई नहीं कर पाएगा।

संघ के महामंत्री मोहन मिश्र ने गुरुवार को यहां जारी बयान में कहा कि राज्य सरकारों ने अपनी मंडियों में किसानों को उचित मूल्य देना सुनिश्चित करना चाहिए। तब ही खरीफ फसलों के न्यूयनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ाने के केंन्द्र सरकार के फैसले का किसानों को लाभ मिल पाएगा। उन्होंने कहा कि अरहर, उड़द और मसूर की खरीद पर पाबंदी हटा दी गई है यह अच्छा कदम है इससे किसानों का उत्साह बढ़ेगा। तिलहन के बारे में भी सरकार को यही नीति अपनानी चाहिए।

Tags:    

Similar News