- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- पाकिस्तानी कंटेंट पर स्ट्राइक, गाने...
New Delhi News: पाकिस्तानी कंटेंट पर स्ट्राइक, गाने - वेब सीरीज पूरी तरह हो चुके हैं बैन

- केंद्र सरकार ने एक और बड़ा निर्णय लिया
- सरकार ने सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म को निर्देश
- पाकिस्तानी गाने - वेब सीरीज पूरी तरह बैन
New Delhi News. भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव की स्थिति के बीच केंद्र सरकार ने एक और बड़ा निर्णय लिया है। सरकार ने सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म को निर्देश दिए हैं कि कोई भी पाकिस्तानी कंटेंट, गाने, पॉडकास्ट को नहीं दिखाया जाए। इसका तात्पर्य यह कि पाकिस्तानी कॉन्टेंट पर पाबंदी लग गई है। अब पाकिस्तान के गाने व वेब सीरीज भी दर्शक नहीं देख सकेंगे। केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स और मीडिया स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स को एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कहा गया है, “राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स, मीडिया स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स और बिचौलियों को ये सलाह दी जाती है कि वो पाकिस्तान में बनी वेब सीरीज, फिल्में, पॉडकास्ट और अन्य स्ट्रीमिंग मीडिया कंटेंट, जो सब्सक्रिप्शन या किसी और तरह से मौजूद हैं, उन पर तुरंत रोक लगा दें”। एडवाइजरी में सरकार ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का भी जिक्र किया है। कहा गया है कि भारत में हुए कई आतंकी हमलों में पाकिस्तान की सरकार और गैर सरकारी तत्वों के हाथ होने के लिंक मिले हैं। बता दें कि हाल ही में 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी है।
Created On :   8 May 2025 7:48 PM IST