New Delhi News: भारत - पाकिस्तान तनाव के बीच किसानों ने 15 दिन तक स्थगित किए अपने कार्यक्रम

भारत - पाकिस्तान तनाव के बीच किसानों ने 15 दिन तक स्थगित किए अपने कार्यक्रम
  • भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव
  • संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) ने अपने सभी कार्यक्रम 15 दिनों के लिए स्थगित कर दिए

New Delhi News. भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) ने अपने सभी कार्यक्रम 15 दिनों के लिए स्थगित कर दिया है। यह निर्णय किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने बताया कि शुक्रवार को हुई बैठक में देश के वर्तमान हालात (आंतरिक एवम बाहरी) पर चर्चा हुई। इस बैठक में भारत-पाकिस्तान के बीच बनी तनावपूर्ण स्थिति के मद्देनजर यह तय किया गया कि संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) अपने आगामी सभी कार्यक्रम जिसमें धरना प्रदर्शन और पंचायत शामिल हैं, स्थगित रखेगा। उन्होंने कहा कि खेती-नीतियों व अन्य नीतियों के मुद्दों पर सरकार से हमारे अनेक मतभेद हो सकते हैं और लोकतंत्र में होने भी चाहिए, लेकिन देश सब के लिए सर्वोपरि है। किसान नेताओं ने कहा कि किसान समाज अपना पेट भूखा रखकर पूरे देश का पेट भरने का काम करता है, देश के अंदर किसान समाज सेवा करता है और सीमाओं पर किसान समाज के नौजवान देश की सीमाओं की रक्षा करते हैं। कोहाड़ ने कहा कि ऐसे हालात में हम देश के साथ खड़े हैं और देश की एकता-अखंडता व देश के हितों की रक्षा के लिए कोई भी कुर्बानी देने के लिए तैयार हैं।

Created On :   9 May 2025 8:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story