New Delhi News: स्वराज इंडिया ने कहा - सीमा पार आतंकवाद को रोकने देश सरकार के साथ, रामदास आठवले ने भी की सराहना

स्वराज इंडिया ने कहा - सीमा पार आतंकवाद को रोकने देश सरकार के साथ, रामदास आठवले ने भी की सराहना
  • सीमा पार आतंकवाद को रोकने देश सरकार के साथ
  • रामदास आठवले ने भी की भारतीय सेना की सराहना

New Delhi News. योगेन्द्र यादव के नेतृत्व वाले स्वराज इंडिया ने पाकिस्तान में आतंकवादी ढांचे के खिलाफ भारत की “केंद्रित, संतुलित और गैर-उत्तेजक” कार्रवाई का समर्थन किया है। पार्टी ने कहा कि सीमा पार आतंकवाद को रोकने के लिए आवश्यक सभी कदमों में देश सरकार के साथ खड़ा है और हमारे सशस्त्र बलों को उनके संकल्प और वीरता के लिए सलाम करता है। स्वराज इंडिया ने यहां जारी बयान में कहा कि हमारे सशस्त्र बलों ने सीमा पार आतंकवाद के सामने आत्मरक्षा के अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए हमारी गैर-आक्रामकता की नीति को ध्यान में रखते हुए “लक्ष्य चयन और कार्यप्रणाली में उल्लेखनीय संयम” बरता, जो सराहनीय है। पार्टी ने उम्मीद जताई है कि पाकिस्तान के नागरिक और विश्व समुदाय पाकिस्तानी सरकार और उसकी सेना को भारत में आतंकवादी हमलों को प्रायोजित करने से रोकेंगे।

रामदास आठवले ने भी की भारतीय सेना की सराहना

केन्द्रीय मंत्री और आरपीआई (ए) के अध्यक्ष रामदास आठवले ने भी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के सफल संचालन पर भारतीय सेना की वीरता, साहस और रणनीतिक कौशल की सराहना की है। उन्होंने कहा, “भारतीय सेना ने कोटली, अहमदपुर शर्किया, मुजफ्फराबाद, मुरीदके और फैसलाबाद जैसे क्षेत्रों में आतंकवादी शिविरों पर सटीक और प्रभावी हमले कर यह सिद्ध कर दिया है कि भारत आतंकवाद के खिलाफ किसी भी हद तक जा सकता है। यह अभियान न केवल भारतीय सेना की क्षमता को दर्शाता है, बल्कि यह भारत की सुरक्षा नीति में एक नया अध्याय है।” केन्द्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की भी खुले शब्दों में प्रशंसा की।

Created On :   7 May 2025 8:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story