New Delhi News: सर्वदलीय बैठक में पीएम का शामिल न होना निराशाजनक, राहुल की विशेष सत्र बुलाने की मांग

- राहुल गांधी ने सरकार से संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की
- आज दूसरी बार सर्वदलीय बैठक बुलाई
New Delhi News. ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गैरमौजूदगी को लेकर प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने निशाना साधा है। कांग्रेस ने कहा है कि पहलगाम हमले को लेकर उठाए गए कदमों तथा सेना की कार्रवाई के बाद सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई, लेकिन इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भी शामिल नहीं हुए, जो निराशाजनक है। हालांकि, प्रमुख विपक्षी दल ने इस मुद्दे पर सरकार को अपना पूरा समर्थन देने की बात दोहराई है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि पहलगाम हमले को लेकर सरकार ने आज दूसरी बार सर्वदलीय बैठक बुलाई, लेकिन इस बार भी प्रधानमंत्री बैठक में शामिल नहीं हुए। उन्होंने कहा कि अच्छा होता कि प्रधानमंत्री बैठक में आते और संक्षिप्त में अपनी बात रखते कि किस तरह भारत ने आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई की है और देश की सेना ने अपनी ताकत का परिचय दिया है। खड़गे ने कहा कि विपक्ष एकजुट होकर सरकार के साथ खड़ा है।
संसद का विशेष सत्र बुलाए सरकारः राहुल गांधी
खड़गे ने बताया कि बैठक में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सरकार से संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग करते हुए कहा कि इस मुद्दे पर व्यापक चर्चा होनी चाहिए। इससे एकजुटता का संदेश जाए जनता का भरोसा बढ़ेगा।
Created On :   8 May 2025 5:56 PM IST