लापरवाही: दो साल पहले डॉक्टर ने नौकरी छोड़ी, इंदौर में लगा दी ड्यूटी

लापरवाही: दो साल पहले डॉक्टर ने नौकरी छोड़ी, इंदौर में लगा दी ड्यूटी

Bhaskar Hindi
Update: 2020-04-16 17:37 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। इंदौर में कोरोना वायरस के फैले प्रकोप के बाद स्वास्थ्य संचालनालय ने सभी जिला अस्पतालों से एक-एक डॉक्टर की इंदौर में इमरजेंसी ड्यूटी लगाई है। इनमें जिला अस्पताल से चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश ठाकुर का नाम भी शामिल है। लेकिन बड़ी बात यह है कि डॉ ठाकुर दो साल पहले से ही जिला अस्पताल की नौकरी छोड़कर मेडिकल कॉलेज के जनरल मेडिसिन विभाग में सहायक प्राध्यापक के पद पर ज्वाइन कर चुके है। स्वास्थ्य विभाग के स्थापना शाखा की त्रुटि की वजह से अब डॉक्टर असमंजस में है।    
डॉ.दिनेश ठाकुर ने बताया कि साल 2018 में उन्होंने जिला अस्पताल से रिजाइन देकर मेडिकल कॉलेज के जनरल मेडिसिन विभाग में सहायक प्राध्यापक के पद पर ज्वाइन कर लिया था। स्वास्थ्य संचालनालय ने त्रुटि से 11 अप्रैल के आदेश में उन्हें जिला अस्पताल का चिकित्सा अधिकारी बताकर इंदौर में ड्यूटी लगा दी है। वे मेडिकल कॉलेज सहायक प्राध्यापक पद पर कार्यरत है। डॉ ठाकुर का कहना है कि स्वास्थ्य संचालनालय के आदेश का हवाला देकर 12 अप्रैल को मेडिकल कॉलेज डीन ने उन्हें इंदौर जाने के लिए रिलीव कर दिया है।

Tags:    

Similar News