Chhindwara News: अलर्ट...गर्म हवाओं के थपेड़े बिगाड़ रहे स्वास्थ्य, 30 दिन में लू के 61 पेशेंट पहुंचे अस्पताल

अलर्ट...गर्म हवाओं के थपेड़े बिगाड़ रहे स्वास्थ्य, 30 दिन में लू के 61 पेशेंट पहुंचे अस्पताल
  • गनीमत है लू के गंभीर लक्षण नहीं, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी
  • गर्मी बढऩे पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट जारी कर लू से बचाव के लिए सावधानी बरतने सलाह दे रहा है।
  • पिछले 30 दिनों के आंकड़े देखे जाए तो लू की चपेट में आए 61 पेशेंट जिला अस्पताल इलाज कराने पहुंचे थे।

Chhindwara News: अप्रैल माह की शुरूआत से गर्मी अपना असर दिखाने लगी है। गर्म हवाओं के थपेड़े अब लोगों का स्वास्थ्य बिगाड़ रहे है। पिछले 30 दिनों के आंकड़े देखे जाए तो लू की चपेट में आए 61 पेशेंट जिला अस्पताल इलाज कराने पहुंचे थे। गनीमत है कि इनमें से किसी पेशेंट को लू के गंभीर लक्षण नहीं थे। इन मरीजों को डायरिया और बुखार की समस्याएं थी। जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। गर्मी बढऩे पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट जारी कर लू से बचाव के लिए सावधानी बरतने सलाह दे रहा है।

सीएमएचओ डॉ. एनके शास्त्री ने एडवाइजरी जारी कर लोगों को सलाह दी है कि गर्मी के दिनों में दोपहर के वक्त घर से बाहर न निकले, यदि निकलना भी पड़ रहा है तो सफेद या हल्के रंग के कपड़े पहने। मुंह, सिर, कान और गर्दन गमछे से अच्छी तरह से ढंक लें। घर से खाली पेट कभी न निकले। भोजन या पेय पदार्थ का सेवन करें। बच्चे, बुजुर्ग और गर्भवती महिलाओं को दोपहर के वक्त घर से बाहर न निकलने दें। ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थों का सेवन करें। इन सावधानियों को अपनाकर लू से बचा जा सकता है।

लू पेशेंट में दिखने वाले लक्षण-

लू का शिकार होने पर पेशेंट में तेज सिर दर्द, मुंह सूखने लगता है, पसीना आना, शरीर में पानी की कमी, आंखों और पेशाब में जलन होना, गर्म लाल व सूखी त्वचा, शरीर का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक होना, चक्कर और उल्टियां आना, मांसपेशियों में ऐठन व कमजोरी, सांस फूलना, दिल की धडक़न बढऩा, हल्का सिरदर्द होने जैसे लक्षण दिखाई देते है।

लू लगने पर इन बातों का रखें ख्याल-

- मरीज को तुरंत छायादार जगह पर कपड़े ढीले करके लिटाए व हवा करें।

- मरीज के बेहोश होने की स्थिति में कोई भी प्रकार की खाने या पेय पदार्थ ना दें, उसका तत्काल चिकित्सकीय इलाज कराएं।

- मरीज के होश में आने की स्थिति में उसे ठंडे पेय पदार्थ, जीवन रक्षक घोल, कच्चा आम का शरबत (पना) आदि देंं।

- मरीज के शरीर का ताप कम करने संभव हो तो उसे ठंडे पानी से स्नान कराएं या उसके शरीर पर ठंडे पानी की पट्टियां रखें।

- फफोले आने पर स्टरलाईज/ ड्रेसिंग करें। चिकित्सकीय परामर्श लेंं।

- तेज नब्ज चलने व बेहोशी की स्थिति में तत्काल 108 एम्बुलेंस बुलाकर पेशेंट को अस्पताल ले जाए।

Created On :   1 May 2025 1:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story