- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- डेम में नहाने उतरा अधेड़ लापता,...
Chhindwara News: डेम में नहाने उतरा अधेड़ लापता, रेस्क्यू जारी

Chhindwara News: दमुआ थाना क्षेत्र के लेंडीखेड़ा डेम में नहाने उतरा एक अधेड़ पानी में डूब गया। घटना रविवार दोपहर की है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। काफी तलाश के बाद भी अधेड़ का सुराग न लगने पर एसडीआरएफ टीम बुलाई गई है। टीम ने भी देर शाम तक पानी में रेस्क्यू किया, लेकिन शख्स का पता नहीं लगा। सोमवार को दोबारा रेस्क्यू किया जाएगा।
पुलिस ने बताया कि चुनरी चौगान निवासी 58 वर्षीय कल्लू पिता स्व धामा यदुवंशी रविवार को अंतिम संस्कार में शामिल होने ग्राम मांडई गया था। दोपहर लगभग 1 बजे अंतिम संस्कार से लौटने के बाद खेत से लगे लेंडीखेडा डेम में नहाने उतरा था।
घटना के वक्त उसका भतीजा कृष्णा यदुवंशी भी वहीं बैठा था, कुछ देर तक जब कल्लू यदुवंशी नहाकर पानी से बाहर नहीं निकला तो कृष्णा ने परिवार के सदस्यों को सूचना दी थी। काफी देर तलाश के बाद भी कल्लू का पता न लगने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस और एसडीआरएफ टीम द्वारा डेम में कल्लू की तलाश की जा रही है।
Created On :   18 Aug 2025 2:37 PM IST