- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- जिला जेल में दंडित बंदी की मौत,...
Chhindwara News: जिला जेल में दंडित बंदी की मौत, दहेज हत्या के मामले में बंद था बुजुर्ग

- लगभग ढाई साल पहले धारा 304 बी, 498 ए में तीन को दोषी करार दिया गया था।
- पिछले दो माह में जिला जेल में यह दूसरी घटना है।
Chhindwara News: जिला जेल में बंद एक दंडित बंदी को रविवार रात बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल लाया गया था। यहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोमवार को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में प्रकरण में कायमी की गई और मृतक का पीएम कराया गया है। पिछले दो माह में जिला जेल में यह दूसरी घटना है। इसके पहले जून माह में पांढुर्ना के एक बंदी की मौत हो चुकी है।
जेल अधीक्षक प्रतीक जैन ने बताया कि सोनपुर निवासी बंदी 70 वर्षीय राखन उर्फ लाखन यादव दहेज हत्या और प्रताड़ना के मामले में 2020 से जेल में बंद था। उसका बेटा और पत्नी भी जेल में है। रविवार शाम के बाद अचानक उसका स्वास्थ्य खराब होने पर उसे अस्पताल भेजा गया था। जहां उसकी मौत हो गई। संभवत: हार्ट अटैक से बंदी की मौत हुई है, हालांकि अभी पीएम रिपोर्ट नहीं मिली है।
दस साल की पड़ी सजा-
जेल अधीक्षक प्रतीक जैन के मुताबिक राखन की बहू ने आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में राखन उसके बेटे और पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। लगभग ढाई साल पहले धारा 304 बी, 498 ए में तीन को दोषी करार दिया गया था। उन्हें दस साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई थी।
Created On :   19 Aug 2025 1:47 PM IST