Chhindwara News: फांसी लगाकर युवक ने दी जान, दुर्घटना में बाइक सवार की मौत, कोतवाली और देहात थाना क्षेत्र की घटनाएं

फांसी लगाकर युवक ने दी जान, दुर्घटना में बाइक सवार की मौत, कोतवाली और देहात थाना क्षेत्र की घटनाएं
  • फांसी लगाकर युवक ने दी जान
  • दुर्घटना में बाइक सवार की मौत
  • कोतवाली और देहात थाना क्षेत्र की घटनाएं

Chhindwara News: नागपुर रोड स्थित ईमलीखेड़ा में एक शख्स ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगा ली। परिजनों ने उसे फंदे से उतारकर जिला अस्पताल लाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोिषत कर दिया। दूसरी घटना रविवार की है। देहात थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान सिवनी के थाना धूमा के एक युवक की मौत हो गई। युवक सड़क हादसे में घायल हुआ था। दोनों प्रकरणों में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच मंे लिया है।

फंदे पर लटका मिला युवक-

अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि ईमलीखेड़ा निवासी 48 वर्षीय शशी पिता िखल्लूराम माहोरे ने शनिवार को अपने घर पर फांसी लगा ली थी। परिजनों ने उसे फंदे से उतारा और जिला अस्पताल लाया था। यहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इलाज के दौरा युवक की मौत-

देहात पुलिस ने बताया कि सिवनी धूमा के ग्राम जरघटिया निवासी 20 वर्षीय रघुनाथ पिता संतोष इवने का 16 जुलाई को चौरई थाना क्षेत्र में एक्सीडेंट हो गया था। निजी अस्पताल में इलाज के बाद उसको डिस्चार्ज कर दिया गया था। दोबारा हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। इलाज के दौरान रविवार सुबह रघुनाथ की मौत हाे गई।

हर्रई मंे आलू से भरा ट्रक पलटा-

हर्रई के ग्राम सुरलाखापा के समीप रविवार को आलू से भरा ट्रक पलट गया। गनीमत है कि इस हादसे मंे कोई जनहानि नहीं हुई है। ग्रामीणों ने चालक और परिचालक को ट्रक से बाहर निकाला। दोनों को मामूली चोट आई है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Created On :   18 Aug 2025 11:58 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story