Chhindwara News: पीएम रिपोर्ट में हत्या का खुलासा, संदिग्धों से पूछताछ कर रही पुलिस, भमोड़ी में नाले के समीप घायल अवस्था में मिला था युवक, परिजनों ने जताई थी शंका

पीएम रिपोर्ट में हत्या का खुलासा, संदिग्धों से पूछताछ कर रही पुलिस, भमोड़ी में नाले के समीप घायल अवस्था में मिला था युवक, परिजनों ने जताई थी शंका
  • पीएम रिपोर्ट में हत्या का खुलासा
  • संदिग्धों से पूछताछ कर रही पुलिस
  • भमोड़ी में नाले के समीप घायल अवस्था में मिला था युवक
  • परिजनों ने जताई थी शंका

Chhindwara News: बड़कुही चौकी के ग्राम भमाेड़ी के युवक की संदिग्ध मौत के मामले में पीएम िरपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है। मृतक की पीएम रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है कि मारपीट से आई चोट से युवक की मौत हुई है। पुलिस अंधे हत्याकांड की जांच कर रही है। दरअसल युवक नाले में घायल अवस्था में मिला था। पहले यह मामला हादसा लग रहा था, लेकिन पीएम में मामला हत्या का निकला। पुलिस संदेहियों से पूछताछ कर रही है।

बताया जा रहा है कि भमोड़ी कालरी निवासी 28 वर्षीय विक्की पिता बबलू रावतेल 6 अगस्त को नाले में घायल अवस्था में मिला था। प्राथमिक इलाज के बाद घायल को नागपुर रेफर किया गया था। नागपुर में इलाज के दौरान 11 अगस्त को विक्की की मौत हो गई थी। विक्की के परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर कर पुलिस से जांच की मांग की थी। चौकी प्रभारी अक्रजय धुर्वे ने बताया कि नागपुर से प्राप्त पीएम रिपोर्ट में मारपीट की चोट से मौत होना बताया गया है। इस मामले में संदिग्धों से पूछताछ जारी है।

Created On :   15 Aug 2025 11:51 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story