Chhindwara News: जमीनी विवाद और जादूटाेना की शंका में छोटे भाई को उतारा मौत के घाट, उमरानाला पुलिस ने आरोपी बड़े भाई को गिरफ्तार कर भेजा जेल

जमीनी विवाद और जादूटाेना की शंका में छोटे भाई को उतारा मौत के घाट, उमरानाला पुलिस ने आरोपी बड़े भाई को गिरफ्तार कर भेजा जेल
  • जमीनी विवाद और जादूटाेना की शंका में छोटे भाई को उतारा मौत के घाट
  • उमरानाला पुलिस ने आरोपी बड़े भाई को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Chhindwara News: जमीनी विवाद और जादूटोना के संदेह में बड़े भाई ने छोटे भाई पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने आरोपी को पकड़कर पूछताछ की तो मामला खुलकर सामने आ गया। बड़े भाई का मकान को लेकर छोटे भाई से िववाद था। इसी बीच उनके नाती की मौत हो गई। आरोपी को संदेह था कि छोटे भाई ने जादूटोना कर नाती की जान ले ली। पुलिस ने अारोपी बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया।

चौकी प्रभारी पारस आर्मो ने बताया कि रविवार को ग्राम घोघरी निवासी 60 वर्षीय देवाराम पिता नानाजी कोडले मवेशी चराने गया था। शाम तक वह घर नहीं लौटा था। तलाश के दौरान देवाराम का शव जंगल में मिला था। देवाराम के सिर पर गंभीर चोट के निशान थे। संदेह पर मृतक के बड़े भाई 65 वर्षीय सेवाराम पिता नानाजी कोडले से पुलिस ने पूछताछ की थी। पूछताछ के दौरान सेवाराम ने बताया कि लगभग छह साल पहले मकान बनाने की बात पर देवाराम से उसका विवाद हुआ था। तब से उनके बीच बात बंद थी। देवाराम अक्सर नाती की मौत की बात कहते हुए कोसा करता था। तीन साल पहले 15 वर्षीय नाती का अचानक स्वास्थ्य बिगड़ा और उसकी मौत हो गई। तब से सेवाराम अपने छोटे भाई देवाराम से रंजिश रखता था। रविवार को जंगल में मवेशी को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया था। गुस्से मंे सेवाराम ने कुल्हाड़ी से वार कर देेवाराम की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी सेवाराम के खिलाफ बीएनएस की धारा 103 (1) के तहत मामला दर्ज किया है। एसपी निवेदिता गुप्ता ने हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

Created On :   12 Aug 2025 6:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story