- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- 98 पर ठोंका जुर्माना फिर भी कानफोडू...
Chhindwara News: 98 पर ठोंका जुर्माना फिर भी कानफोडू साइलेंसर लगाकर पटाखे फोड़ रहे बुलेट सवार

- तेज आवाज और पटाखों की गूंज से अन्य वाहन चालक अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार होते है।
- शहर की मुख्य सडक़ ही नहीं बाइक सवार गली-मोहल्लों की सकरी गलियों में पटाखे फोड़ते है।
- साल जनवरी से अभी तक 98 बाइक सवारों पर चालानी कार्रवाई कर 98 हजार रुपए का समन शुल्क वसूला गया है।
Chhindwara News: कानफोडू साइलेंसर लगाकर शहर की सडक़ों पर फर्राटा भर रहे बुलेट सवारों को दूसरे राहगीरों को होने वाली दिक्कतों से कोई सरोकार नहीं है। भीड़भाड़ वाली सडक़ों पर बाइक से पटाखा फोडऩे में अपनी शान समझने वाले इन युवकों पर पुलिस की सख्ती का भी कोई असर नहीं है।
इस तरह के तेज आवाज वाले साइलेंसर प्रतिबंधित है यातायात टीम जनवरी से अप्रैल तक 98 बुलेट सवारों के चालान काट चुकी है। यह कार्रवाई भी बेसअर साबित हो रही है, बाइक सवार अभी भी तेज आवाज वाले साइलेंसर लगाकर शहर में घूम रहे है।
दरअसल तेज आवाज और पटाखों की गूंज से अन्य वाहन चालक अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार होते है। खासकर बुजुर्ग और महिलाएं इन बाइक सवारों से परेशान है। यातायात टीम द्वारा लगातार ऐसी बाइकों पर कार्रवाई की जानी चाहिए।
सकरी गली और मोहल्लेवासी परेशान-
शहर की मुख्य सडक़ ही नहीं बाइक सवार गली-मोहल्लों की सकरी गलियों में पटाखे फोड़ते है। खासकर रात के वक्त इन क्षेत्रों में आवाज दोगुनी होकर गूंजती है। ऐसे बाइक सवारों से रहवासी परेशान है।
बाइक सवारों को इन साइलेंसरों का शौक-
बाइक सवार युवा अपनी बाइक से कंपनी का साइलेंसर हटाकर इंदौरी और लॉन्ग पंजाबी साइलेंसर लगा रहे हैं। यह प्रतिबंधित साइलेंसर दुकानों द्वारा बेचा जा रहा है। ऐसे दुकानदारों पर भी पुलिस को सख्ती बरतनी चाहिए।
98 बाइक सवारों को काटे चालान-
विशेष अभियान चलाकर यातायात, कोतवाली, कुंडीपुरा, देहात पुलिस ने बीते साल 175 साइलेंसर पर रोलर चलाया था। इस साल जनवरी से अभी तक 98 बाइक सवारों पर चालानी कार्रवाई कर 98 हजार रुपए का समन शुल्क वसूला गया है।
क्या कहते हैं अधिकारी
यातायात और थानों की पुलिस टीमें लगातार तेज आवाज व मॉडिफाइड साइलेंसर वाली बाइक जब्त कर कार्रवाई कर रही है। अभियान चलाकर आगे भी कार्रवाई की जाएगी।
- राकेश तिवारी, टीआई, यातायात
Created On :   2 May 2025 1:46 PM IST