Chhindwara News: डॉक्टरों की टीम से कराया पीएम, डीएनए टेस्ट के लिए हड्डी जब्त

डॉक्टरों की टीम से कराया पीएम, डीएनए टेस्ट के लिए हड्डी जब्त
  • घटनास्थल पर मिट्टी डंप करने वाले ट्रैक्टर चालकों से पूछताछ की जा रही है।
  • मर्ग कायम कर मामले को जांच में रखा गया है।
  • गुरुवार को चिकित्सकों की टीम द्वारा शव परीक्षण और पीएम कराया गया है।

Chhindwara News: देहात थाना क्षेत्र के बारंगाखुर्द से लापता एक बच्चे का शव बुधवार मिट्टी के ढेर में संदिग्ध अवस्था में मिला था। पुलिस ने गुरुवार को डॉक्टरों की टीम से मृतक का पीएम कराया। शव बुरी तरह से खराब होने की स्थिति में डीएनए टेस्ट के लिए हड्डी का सैंपल जब्त किया गया है।

देहात टीआई गोविंद राजपूत ने बताया कि बारंगाखुर्द निवासी 10 वर्षीय अंश पिता बलराम विश्वकर्मा बीती 10 अप्रैल को घर से लापता हो गया था। बीस दिन बाद 30 अप्रैल को अंश का शव घर के पिछले हिस्से में ईंट भट्टे से लगे मिट्टी के ढ़ेर में संदिग्ध अवस्था में मिला था। शव बुरी तरह से खराब हो चुका है।

परिजनों ने कपड़ों से अंश की पहचान की है। गुरुवार को चिकित्सकों की टीम द्वारा शव परीक्षण और पीएम कराया गया है। डीएनए परीक्षण के लिए हड्डी का सैंपल जब्त किया गया है। वहीं दूसरी ओर घटनास्थल पर मिट्टी डंप करने वाले ट्रैक्टर चालकों से पूछताछ की जा रही है। अभी मर्ग कायम कर मामले को जांच में रखा गया है।

बुरी तरह से खराब हो चुका था शव-

टीआई गोविंद राजपूत ने बताया कि शव पुराना होने की वजह से खराब हो चुका है। कपड़ों से परिजनों ने मृतक बच्चे की शिनाख्त कर ली है। एहतियात के तौर पर पुलिस टीम डीएनए टेस्ट करा रही है।

Created On :   2 May 2025 2:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story