- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- सीटी स्केन मशीन बंद, जांच कराने भटक...
Chhindwara News: सीटी स्केन मशीन बंद, जांच कराने भटक रहे मरीज, निजी संस्थानों में अधिक शुल्क देकर कराना पड़ रहा सीटी स्केन

- सीटी स्केन मशीन बंद, जांच कराने भटक रहे मरीज
- निजी संस्थानों में अधिक शुल्क देकर कराना पड़ रहा सीटी स्केन
Chhindwara News: मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल की सीटी स्केन मशीन तकनीकि खराबी के चलते बंद पड़ी है। सीटी स्केन मशीन बंद होने से मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मशीन बंद होने से मरीजों को निजी संस्थानों में अधिक शुल्क देकर जांच करानी पड़ रही है। प्रबंधन के मुताबिक मशीन शुरू होने में अभी वक्त लगेगा।
बताया जा रहा है कि सीटी स्केन मशीन की ट्यूब उडऩे की वजह से मशीन बंद है। जिला अस्पताल में जो जांच महज ९९९ रुपए में होती है वहीं जांच के निजी संस्थानों में २ हजार रुपए तक शुल्क देने पड़ रहे है। कई मामलों में सीटी स्केन रिपोर्ट देखने के बाद ही डॉक्टर इलाज देते है। ऐसे में मजबूरी में मरीजों को निजी संस्थानों से जांच करानी पड़ रही है। मरीजों को हो रही परेशानी और आर्थिक नुकसान से अस्पताल प्रबंधन को कोई सरोकार नहीं है।
एक्सीडेंट में घायल को २२०० रुपए देने पड़े-
शुक्रवार रात कोतवाली थाने के समीप ६७ वर्षीय राजकिशोर शुक्ला को अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मार दी थी। हादसे में राजकिशोर शुक्ला के कंधे और सिर पर चोट आई थी। सिर की चोट की गंभीरता जांचने डॉक्टर ने सीटी स्केन कराने की सलाह दी थी। जिला अस्पताल में सीटी स्केन मशीन बंद होने की वजह से परिजनों ने राजकिशोर शुक्ला को निजी संस्थान ले गए। जहां सीटी स्केन करने का २२०० रुपए शुल्क देना पड़ा। सीटी स्केन रिपोर्ट के आधार पर उनका इलाज हो सका।
क्या कहते हैं अधिकारी-
तकनीकि खराबी के चलते सीटी स्केन मशीन बंद है। ठेका कंपनी को जल्द सुधार के लिए कहा गया है ताकि मरीजों को जांच के लिए परेशान ना होना पड़े।
- डॉ. हर्षवर्धन कुड़ापे, आरएमओ, जिला अस्पताल
Created On :   4 May 2025 3:10 PM IST