भुट्टा खा रहा था युवक, जरा सी बहस हुई तो उतार दिया मौत के घाट ,आरोपी गिरफ्तार

भुट्टा खा रहा था युवक, जरा सी बहस हुई तो उतार दिया मौत के घाट ,आरोपी गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2019-08-13 07:48 GMT
भुट्टा खा रहा था युवक, जरा सी बहस हुई तो उतार दिया मौत के घाट ,आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क,सतना। सड़क किनारे खड़े होकर भुट्टा खा रहे युवक की स्कूटी सवार दो युवको  से लहरा कर गाड़ी चलाने पर बहस हो गई , बस क्या था इस छोटी सी बात पर ही स्कूटी सवार युवको ने युवक को मौत के घाट उतार दिया । इस संबंध में बताया गया है कि  कोलगवां थाना अंतर्गत कबाड़ी टोला में रविवार रात को चाकू घोपकर युवक की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि रविवार रात करीब पौने 11 बजे दिनेश रैकवार पुत्र रामसेवक 22 वर्ष निवासी डगडीहा थाना कोटर हाल कबाड़ी टोला खाना खाने के बाद घर से टहलने के लिए निकल गया था। उसने मुरली भवन के पास लगे ठेले से भुट्टा खरीदा और कुछ दूर पर खड़ा हो गया। इसी दौरान जिब्बू उर्फ जितेन्द्र वर्मा नामक युवक स्कूटी पर सवार होकर वहां से निकल रहा था, जिससे दिनेश की बहस हो गई। झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि जिब्बू ने चाकू से  सीने पर कई वार किए तो पैर में भी चाकू घोप दिया। इस हमले में गंभीर रूप से घायल युवक चीखते हुए जमीन पर गिर पड़ा। उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े, जिन्हें देखकर आरोपी मौके से भाग निकला था। बुरी तरह घायल रमेश को स्थानीय लोगों की मदद से मां ताराबाई जिला अस्पताल ले आई,जहां लगभग साढ़े 11 बजे उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया था।

दर्ज किया मुकदमा, कराया पोस्टमार्टम

युवक की मौत हो जाने पर पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए धारा 302 के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। सोमवार सुबह जिला अस्पताल की मर्चुरी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इस दौरान पुलिस टीम किसी भी तरह के बवाल की आशंका को देखते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरत रही थी। उधर घटना सामने आने के बाद से ताबड़तोड़ छापे मारते हुए आरोपी जिब्बू को पकड़ लिया गया। प्रारंभिक जांच में कुछ लोगों ने एक अन्य युवक का नाम भी हत्या में लिया था, जिस पर उसे भी हिरासत में लेकर पूछताछ की गई पर उसका संबंध घटना से दूर-दूर तक नहीं मिला। पुलिस ने बताया कि इस हत्यकांड के पीछे नशे का अवैध कारोबार हो सकता है। 

Tags:    

Similar News