Satna News: जनप्रतिनिधियों की सिफारिश पर कार्य योजना में शामिल किए गए 51.64 करोड़ के 547 निर्माण कार्य

जनप्रतिनिधियों की सिफारिश पर कार्य योजना में शामिल किए गए 51.64 करोड़ के 547 निर्माण कार्य
  • प्राथमिकता के कार्यों के लिए 40 प्रतिशत यानि 10.10 करोड़ की राशि प्रावधानित है।
  • प्रतिष्ठान की अगली बैठक में कार्य योजना प्रस्तुत की जाएगी।
  • उच्च प्राथमिकता के 35.10 करोड़ के 408 और अन्य प्राथमिकता के 16.53 करोड़ के 141 कार्य शामिल हैं।

Satna News: जिला खनिज प्रतिष्ठान (डीएमएफ) की वर्ष 2024-25 की कार्ययोजना में जनप्रतिनिधियों की सिफारिश पर 51 करोड़ 64 लाख के 547 कार्य शामिल किए गए हैं। कलेक्टर डा. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित बैठक में जिला पंचायत की सीईओ संजना जैन ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इनमें उच्च प्राथमिकता के 35.10 करोड़ के 408 और अन्य प्राथमिकता के 16.53 करोड़ के 141 कार्य शामिल हैं। उन्होंने बताया कि प्रतिष्ठान की अगली बैठक में कार्य योजना प्रस्तुत की जाएगी।

सतना को मिले 32.36 करोड़

जिला पंचायत की सीईओ संजना जैन ने कार्य योजना की चर्चा के दौरान बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में सतना जिले को कुल 32.36 करोड़ की राशि मिली है। जिसमें भाग-क की राशि 16.84 करोड़ और राज्य स्तर के लिए भाग-ख की राशि 15.52 करोड़ है। जिला स्तर पर खनिज प्रतिष्ठान मद से उपलब्ध राशि 16.84 करोड़ की डेढ़ गुना राशि 25.26 करोड़ के कार्य लिए जा सकते हैं। इनमें उच्च प्राथमिकता कार्यों के लिए 60 प्रतिशत यानि 15.16 करोड़ और अन्य प्राथमिकता के कार्यों के लिए 40 प्रतिशत यानि 10.10 करोड़ की राशि प्रावधानित है।

ये भी थे मौजूद

डीएमएफ की बैठक में राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी, सांसद गणेश सिंह, विधायक नागेन्द्र सिंह, सुरेंद्र सिंह गहरवार, विक्रम सिंह, सिद्धार्थ कुशवाहा, जिला पंचायत के अध्यक्ष रामखेलावन कोल, डीएफओ मयंक चांदीवाल, जिला खनिज अधिकारी हरेन्द्र पाल सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी सौरभ सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी टीपी सिंह और लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री बीआर सिंह भी उपस्थित थे।

Created On :   8 May 2025 2:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story