- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- बर्थ-डे पार्टी में आदतन बदमाश ने की...
Satna News: बर्थ-डे पार्टी में आदतन बदमाश ने की फायरिंग

- साथियों ने भी हवा में चलाई गोली, वीडियो वायरल
- पुलिस को खुली चुनौती देते हुए जन्मदिन की पार्टी का वीडियो युवक ने सोशल मीडिया पर डाल दिया
- वीडियो के जरिए पार्टी में शामिल उसके अन्य साथियों की भी पहचान और धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं।
Satna News: कोलगवां थाना क्षेत्र की नईबस्ती में एक आदतन बदमाश ने जन्मदिन पर जमकर उत्पात मचाते हुए अवैध असलहे से फायरिंग कर दहशत फैला दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको देखते हुए पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी बाबू सिंह परिहार का बीते 3 मई को जन्मदिन था, जिसमें उसने अपने कई दोस्तों के साथ केक काटते हुए पिस्टल से हवाई फायर कर जश्न मनाया। इस दौरान उसके एक साथी ने भी गोली चलाई, जो आरोपी को लगते-लगते बची।
पुलिस को खुली चुनौती देते हुए जन्मदिन की पार्टी का वीडियो युवक ने सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिसमें खुद को विधायक जी का टाइटल दे रखा है। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
आरोपी की तलाश में छापेमारी
सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर बाबू परिहार की आईडी से बर्थडे पार्टी और फायरिंग पोस्ट किए जाने के बाद पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुट गई है। वीडियो के जरिए पार्टी में शामिल उसके अन्य साथियों की भी पहचान और धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं। टीआई सुदीप सोनी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मारपीट समेत कई प्रकरण पंजीबद्ध हैं, जिनमें वह जेल की हवा भी खा चुका है, मगर वह काफी समय से जमानत पर बाहर है।
Created On :   8 May 2025 1:58 PM IST