नारी सम्मान योजना के कांग्रेसजनों ने महिलाओं से भरवाए फार्म

नारी सम्मान योजना के कांग्रेसजनों ने महिलाओं से भरवाए फार्म

डिजिटल डेस्क, सलेहा नि.प्र.। मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी द्वारा सरकार बनने पर महिलाओं केे लिए नारी सम्मान योजना के अंतर्गत १५०० रूपए प्रतिमाह राशि दिए जाने तथा गेैस सिलेन्डर के लिए हर माह ५०० रूपए दिए जाने का वायदा किया गया है। जिसके लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा महिलाओं के आवेदन पत्र भरवाकर जमा किए जा रहे हैं। इसी क्रम में कांग्रेस के सलेहा मण्डलम अंतर्गत पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा ग्राम विष्णु मानिकपुर में कांग्रेस की योजना के संबध में ग्रामीणों व महिलाओ को जानकारी देकर महिलाओं से फार्म भरवाकर उन्हें जमा किया गया।

आयोजित कार्यक्रम में गुनोैर विधायक शिवदयाल बागरी, संगठन प्रभारी जीवनलाल पटेल, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ममता शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुनौर के अध्यक्ष अरूण कुमार गौतम, पूर्व अध्यक्ष जयनरेश द्विवेदी, शनिराजा, हरीशंकर गर्ग, मण्डलम कांग्रेस कमेटी सलेहा के अध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार मिश्रा सहित पदाधिकारीगण जयवीर चौरसिया, अरविंद चौरसिया, रामकृष्ण चौरसिया, गोविंद चौधरी, जीवन लाल सिद्धार्थ, कामता नगाइच, उमेश वर्मा, स्वतंत्र चौरसिया कार्यक्रम में शामिल हुए। आयोजित कार्यक्रम में गुनौर विधायक शिवदयाल बागरी ने कहा कि २०२३ में आयोजित विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस पार्टी के जीत हासिल होगी और प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व में पार्टी की सरकार बनेगी तथा जनता से किए गए हर वादों को कांग्रेस पार्टी पूरा करेगी।

Created On :   27 May 2023 11:34 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story