Panna News: नेशनल लोक अदालत का जिले में बारह खण्डपीठों में हुआ सफल आयोजन

नेशनल लोक अदालत का जिले में बारह खण्डपीठों में हुआ सफल आयोजन
  • नेशनल लोक अदालत का जिले में बारह खण्डपीठों में हुआ सफल आयोजन
  • प्रीलिटिगेशन के कुल २७१ व लंबित १९६ प्रकरणों का हुआ निराकरण

Panna News: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार शनिवार दिनांक १० मई को जिला न्यायालय पन्ना के साथ ही न्यायालय पवई एवं न्यायालय अजयगढ में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष विधिक सेवा प्राधिकरण राजाराम भारतीय द्वारा माँ वीण वादनी एवं महात्मा गंाधी के छायाचित्र पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर नेशनल लोक अदालत के नोडल अधिकारी विशेष न्यायाधीश एट्रोसिटी जयशंकर श्रीवास्तव, प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय रूपेश शर्मा, जिला न्यायाधीश सुरेन्द्र विश्राम, अरविन्द शर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती रितिका पाठक मिश्रा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजकुमार गौड़, जेएमएफसी श्रीमती बिन्दू पटेल, सुश्री इकरा मिन्हाज, भूपेन्द्र सिंह, सुश्री श्वेता आर्य, जिला विधिक सहायता अधिकारी अतुल सेन, लीगल एण्ड डिफेन्स काउंसिल चीफ आनंद त्रिपाठी, डिप्टी चीफ करन सिंह, पवन कुमार पाण्डेय, सहायक कुं विजय लक्ष्मी अधिवक्तागण तथा प्राधिकरण के कर्मचारी उपस्थित रहे।

शुभारंभ के अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश राजराम भारतीय ने नेशनल लोक अदालत में राजीनाम योग्य अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण कर पक्षकारों को लंबी न्यायिक प्रक्रिया से मुक्त करवाने का व प्रयास करने का आवाहन किया व नेशनल लोक अदालत के सफल होने की शुभाकामनायें दी गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना के सचिव वरिष्ठ खण्ड राजकुमार गौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों के राजीनाम के माध्यम से निराकरण हेतु जिला न्यायालय पन्ना में ०८ खण्डपीठ व तहसील न्यायालय पवई में ०३ खण्डपीठ, तहसील न्यायालय अजयगढ मेंं ०१ खण्डपीठ इस प्रकार कुल १२ खण्डपीठ का गठन किया गया था जिसमें लंबित प्रकरणों के निराकरण के साथ ही प्रीलिटिगेशन के कुल २७१ प्रकरणों का निराकरण किया गया तथा कुल समझौता राशि ६३ लाख ८९ हजार ५४७ रूपए एवं लंबित प्रकरणों के कुल १९६ प्रकरणों के निराकरण कर कुल समझौता राशि ६९ लाख ०२ हजार ३६५ रूपए के अवार्ड पारित किए गए। जिससे कुल १०१५ लोग लाभाविन्त हुए।

Created On :   11 May 2025 2:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story