- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- ट्रैक्टर से हुई दुर्घटना पर चालक के...
Panna News: ट्रैक्टर से हुई दुर्घटना पर चालक के विरूद्ध मामला दर्ज

- ट्रैक्टर से हुई दुर्घटना पर चालक के विरूद्ध मामला दर्ज
Panna News: पवई थाना अंतर्गत ग्राम खमरिया में गत दिनांक २५ अप्रैल को टै्रक्टर की दो पहिया लूना में टक्कर लगने से लूना सवार दुर्घटनाग्रस्त होकर घायल हो गया था। घटना की रिपोर्ट घायल रम्मू चौधरी पिता पन्ना चौधरी उम्र ६५ वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक ०५ करही मोड पवई द्वारा पवई थाने में दर्ज कराई गई जिस पर पुलिस ने टै्रक्टर रजिस्ट्रेशन नंबर एमपी-३५-जेडबी-७४०७ को घटना के दौरान चला रहे आरोपी चालक के विरूद्ध मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
घटना के संबंध में फरियादी द्वारा जो रिपोर्ट दर्ज कराई गई है उसमें बताया गया है कि दिनांक २५ अप्रैल को अपनी लूना गाडी से तम्बाकू बेचने पवई ग्राम खमहरिया जा रहा था सुबह करीब ०८:३० बजे पवई-मोहन्द्रा रोड खमहरिया के पास पहुंचा तो ट्रैक्टर चालक टै्रक्टर को काफी तेज गति से लापरवाही तरीके से चलाते आया और मेरी लूना गाडी में पीछे से टक्कर मारकर दुर्घटना कर दी जिससे मैं अपनी लूना सहित गिर गया और चोटेें आई। दुर्घटना के बाद जानकारी पर पहुंचे मेरी पत्नी व बच्चो ने एम्बूलेंस से पवई अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद कटनी रेफर कर दिया गया था। कटनी के निजी अस्पताल में उपचार के बाद कुछ ठीक हो गया तब रिपोर्ट दर्ज कराने ०९ मई को पवई आया।
Created On :   11 May 2025 12:55 PM IST