Panna News: संभाग कमिश्नर ने ली नई ब्राडगेज रेल लाईन की समीक्षा बैठक

संभाग कमिश्नर ने ली नई ब्राडगेज रेल लाईन की समीक्षा बैठक
  • संभाग कमिश्नर अनिल सुचारी द्वारा
  • संभाग कमिश्नर ने ली नई ब्राडगेज रेल लाईन की समीक्षा बैठक

Panna News: संभाग कमिश्नर अनिल सुचारी द्वारा गत दिवस बीना-कटनी-सिंगरौली तीसरी लाईन सहित खजुराहो-पन्ना एवं सतना-पन्ना खण्ड में निर्माणाधीन नई ब्राडगेज रेल लाईन की समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में कलेक्टर सागर, पन्ना, छतरपुर, उपायुक्त राजस्व सागर संभाग सागर, मुख्य अभियंता पश्चिम मध्य रेल्वे जबलपुर, पुलिस अधीक्षक पन्ना, अनुविभागीय अधिकारी राजनगर, छतरपुर, अजयगढ़, पन्ना, भू-अर्जन अधिकारी सागर, उप मुख्य अभियंता पश्चिम मध्य रेल भोपाल, उप मुख्य अभियंता पश्चिम मध्य रेल खजुराहो, उप मुख्य अभियंता पश्चिम मध्य रेल पन्ना, सतना, सहायक अभियंता, पश्चिम मध्य रेल सागर उपस्थित रहे।

बैठक में कलेक्टर सागर एवं भू-अर्जन अधिकारी सागर को सागर जिले के ग्राम रगोली, मूडरा जरूवाखेड़ा एवं ईशुरवारा अंतर्गत कब्जे की कार्यवाही तथा पुनरीक्षण की कार्यवाही करने, कलेक्टर छतरपुर को जिला छतरपुर के राजनगर अंतर्गत ग्राम टिकुरी में अवार्ड पारित करने तथा शेष चिन्हित ग्रामों में धारा-11 तथा धारा-19 के तहत कार्यवाही करने, नक्शों पर रेलवे की भूमि का चिन्हांकन करने, रेलवे की भूमियों का नामांतरण करने, कलेक्टर पन्ना को जिला पन्ना के ग्राम डुगराहो, सिन्हाई, बड़ी रूंझ, सब्दुआ, बड़ागांव, सिमरीवैश्य, जमुनहाई, पिपरिया, चौपरा में अवार्ड पारित करने तथा शेष चिन्हित ग्रामों में धारा-11 तथा धारा-19 के तहत कार्रवाई करने, नक्शों पर रेलवे की भूमि का चिन्हांकन करने, रेलवे की भूमियों का नामांतरण करने तथा मुआवजा वितरण की कार्यवाहियां समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। कमिश्नर संभाग सागर द्वारा प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षीय परियोजना को समय-सीमा में पूर्ण करने हेतु रेलवे विभाग के अधिकारियों को संबंधित जिले के कलेक्टर के साथ टीएल बैठकों में चर्चा कर आपसी सामंजस्य से समय सीमा में कार्यवाहियां पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। साथ ही जिला कलेक्टर्स को निर्देशित किया गया कि जिलों में मुआवजा मिलने के उपरांत भी जिन ग्रामों की भूमिधारकों द्वारा कब्जा नहीं दिया जा रहा है, उनके विरूद्ध कार्यवाही करेंं। कमिश्नर, सागर संभाग सागर द्वारा निर्देशित किया गया उक्त परियोजना की समीक्षा प्रतिमाह की जाएगी। इसलिए परियोजना अंतर्गत लंबित कार्यवाहियां निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण कर बैठक के एजेंडा अनुसार पालन प्रतिवेदन आगामी बैठक में प्रस्तुत किया जाए।

Created On :   27 July 2025 11:22 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story