Panna News: जन्माष्टमी पर श्री कृष्ण पर्व का होगा आयोजन, अधिकारियों को सौंपा दायित्व

जन्माष्टमी पर श्री कृष्ण पर्व का होगा आयोजन, अधिकारियों को सौंपा दायित्व
  • जन्माष्टमी पर श्री कृष्ण पर्व का होगा आयोजन
  • अधिकारियों को सौंपा दायित्व

Panna News: संस्कृति विभाग द्वारा इस वर्ष भी जिला प्रशासन के सहयोग से जन्माष्टमी के अवसर पर आगामी 16-17 अगस्त को श्री जुगल किशोर मंदिर प्रांगण पन्ना में श्री कृष्ण पर्व का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर सुरेश कुमार ने श्री कृष्ण पर्व के लिए जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक चतुर्वेदी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम के गरिमामय आयोजन के लिए पुलिस सहित अनुविभागीय दंडाधिकारी पन्ना, तहसीलदार पन्ना, मनरेगा परियोजना अधिकारी संजय सिंह परिहार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी उमाशंकर मिश्रा, जनसंपर्क अधिकारी और थाना प्रभारी यातायात को जिम्मेदारी दी गई है। अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने सहित आमंत्रण पत्र वितरणए, मंदिर प्रांगण में साफ -सफाई, पेयजल व्यवस्था, लाउडस्पीकर एवं प्रमुख चौराहों इत्यादि पर होर्डिंग, फ्लेक्स, बैनर इत्यादि के माध्यम से प्रचार प्रसार तथा सुगम यातायात व पार्किंग व्यवस्था इत्यादि का दायित्व सौंपा गया है।

Created On :   26 July 2025 4:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story