- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- बकरियां और भैंस चरा रही महिला व...
Panna News: बकरियां और भैंस चरा रही महिला व उसकी चचेरी बहिन तथा बेटी के साथ मारपीट

- बकरियां और भैंस चरा रही महिला व उसकी चचेरी बहिन तथा बेटी के साथ मारपीट
Panna News: पन्ना जिले के धरमपुर थाना की खोरा चौकी के कारीपुरवा स्थित हार में भैंस चराने गई ३५ वर्षीय महिला और उसकी चचेरी तथा बेटी के साथ वहां पहुंचे शराबी द्वारा विवाद करते हुए डण्डे से मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। घटना के संबंध में पीडित महिला शांति बाई पति महेन्द्र लोधी निवासी रेहुंची थाना कांलिजर जिला बांदा हाल निवास कारी का पुरवा थाना धरमपुर ने अपनी पुत्री सपना लोधी तथा चचेरी बहिन आरती लोध के साथ थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपी देवी सिंह ठाकुर निवासी ग्राम कीरतपुर के विरूद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीडिता महिला शांतिबाई ने बताया कि २४ जुलाई को शाम ०५ बजे बुद्ध बाबा हार में वह अपनी पुत्री सपना एवं चाचा की लडकी आरती के साथ भैंस बकरियां चरा रही थी तभी वहां कीरतपुर निवासी देवी सिंह ठाकुर शराब पीकर आया और गालियां देने लगा मना किया तो हाथ लिए डण्डे से मारपीट की एवं चाचा की लडकी आरती को धक्का देकर जमीन में गिरा दिया तथा डण्डे से मारपीट करने लगा बचाने मेरी पुत्री सपना आई तो उसे भी डण्डा मारा। मारपीट से हम तीनों को चोटें आईं हैं।
Created On :   27 July 2025 11:26 AM IST