- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- विद्यालय के सामने कचरा और गंदगी से...
Panna News: विद्यालय के सामने कचरा और गंदगी से छात्र-छात्राओं की बढ़ी परेशानी

- विद्यालय के सामने कचरा और गंदगी से छात्र-छात्राओं की बढ़ी परेशानी
- स्थानीय पंचायत प्रशासन सफाई को लेकर उदासीन
- दुकानदार फेंकते है कचरा
Panna News: पन्ना विकासखण्ड अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पहाडीखेरा में स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहाडीखेरा में पढऩे वाले हजारों की संख्या में छात्र-छात्राओं को विद्यालय के मुख्य द्वार से लगी बाउण्ड्री से सटे क्षेत्र में हर दिन फेंके जाने वाले कचरे व गंदगी से परेशानी का सामना करना पडा रहा है। लंबे समय से स्थानीय ग्राम पंचायत द्वारा साफ-सफाई नहीं कराई गई है जिसके फलस्वरूप विद्यालय की बाउण्ड्री के आगे कचरे के जो ढेर लगे हैं उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि २-३ ट्राली तक कचरा बिछा हुआ पडा है। कचरे में अधिक मात्रा में हानिकारक और प्रतिबंधित पॉलिथीन सहित पशुओं का मैंला, मेडिकल वेस्टेज, फेंकी गई दवाईयां साथ ही बदबूदार कचरा शामिल है। विद्यालय के बाहर के फैली गंदगी से छात्र-छात्राओं को गुजरना पड रहा है। बरसात के मौसम में गलावट होने की वजह से बदबू आसपास ही नहीं बल्कि विद्यालय के अंदर तक हवा के झोंके साथ पहुंचती है और इसके चलते विद्यालय के छात्र-छात्रायें और शिक्षक बदबू से परेशान होकर अपनी नाक सिकोडने के लिए मजबूर देखे जा सकते हैं। स्थानीय पंचायत प्रशासन स्वच्छता को लेकर कितनी गंभीर है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिस विद्यालय में अंचल के दो दर्जन से अधिक विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करने के लिए पहुंचते है उस विद्यालय के आसपास फैलने वाली गंदगी और कचरे की लंबे समय से साफ-सफाई नहीं करवाई जा सकी है। विद्यालय प्रबंधन भी स्वच्छता को लेकर कितना गंभीर है परिसर के सामने फैली गंदगी की साफ-सफाई करवाने के लिए उसके द्वारा भी अनदेखी की जा रही है।
दुकानदारों द्वारा फेंका जाता है खुले में कचरा
पहाडीखेरा की मुख्य सडक़ के दोनो ओर काफी संख्या में दुकानें हैं जिनमें दुकानदार अपना व्यवसाय करते है और सुबह-शाम जब सफाई होती है तो निकलने वाले कचरे को विद्यालय के बाहर बाउण्ड्री के बाहर खुले में फेंक देते है इसके अलावा चाट तथा फल, अण्डे की दुकानों का कचरा भी दुकानदारों द्वारा विद्यालय की बाउण्ड्री के बाहर लगातार खुले में फेंका जा रहा है जिससे भारी मात्रा मेें कचरा जमा हो गया है और इसके चलते छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की परेशानी बढ गई है। पंचायत प्रशासन ग्राम पंचायत में स्वच्छता को लेकर जागरूकता के मामले में भी उदासीन बनी हुई है। बाजार क्षेत्र में निकलने वाली कचरे की साफ-सफाई के लिए व्यवस्था व्यवस्था नही बनाई गई है।
विद्यालय के सामने हर तरह की गंदगी है गंदी पालीथीन उड़ती है जो कि आसपास फैल जाती है। पशुओं का मैंला भी हमारे स्कूल के सामने फेंका जा रहा है। दुकानदार अपना कचरा यहीं डाल जाते है साफ-सफाई भी लंबे समय नही करवाई गई है।
विनय सिंगरौल, छात्र कक्षा ९वीं
सभी बच्चों को स्कूल के बाउण्ड्री के सामने फेंकी जाने वाली गंदगी व कचरे से परेशानी होती है जिसकी सफाई करवाई जाये तथा विद्यालय के सामने कचरा फेंके जाने पर कडाई से रोक लगाई जाये।
रक्षा त्रिपाठी, छात्रा कक्षा १०वीं
हमारे स्कूल के सामने इतनी गंदगी है कि स्कूल के गेट के सामने तक कचरा फैला हुआ है जिसके चलते जब स्कूल जाते हैं तो कचरे के ऊपर से ही गुजरना पडता है। बदबू से काफी परेशानी होती है।
अन्नया पाण्डेय, छात्र कक्षा १०वीं
स्कूल के सामने कई वर्षों से फेंका गया कचरा जमा पडा हुआ है जिसकी बदबू से सभी परेशान है बच्चों के स्वास्थ्य पर भी इसका असर पड रहा है।
सनी साहू, छात्र कक्षा ९वीं
दुकानदारों द्वारा कचरा फेेंका जाता है जिससे स्कूल के सामने कचरा व गंदगी फैली हुई है स्कूल प्रबंधन को इस पर रोक लगाना चाहिए।
श्रीमती संगीता मिश्रा
सरपंच ग्राम पंचायत पहाडीखेरा
मैंने स्कूल के सामने जमा कचरे की सफाई के लिए पंचायत से कई बार अनुरोध किया है सफाई नहीं होने से बच्चों के साथ शिक्षक और हमें भी परेशानी है। मुख्य दरवाजे पर अधिक कचरा होने की वजह से बच्चों को चौकी के दरवाजे से निकलना पड रहा है।
कामता प्रसाद शुक्ला
प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहाडीखेरा
Created On :   27 July 2025 11:12 AM IST