- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- आटो की टक्कर से बाइक सवार दो हुए...
Panna News: आटो की टक्कर से बाइक सवार दो हुए घायल

- देवेन्द्रनगर थाना कस्बा मुख्यालय
- आटो की टक्कर से बाइक सवार दो हुए घायल
Panna News: देवेन्द्रनगर थाना कस्बा मुख्यालय में गत दिनांक ०९ मई २०२५ को दोपहर करीब ०१ बजे आटो की टक्कर से बाइक सवार दो मजदूर घायल हो गए। घायल हुए दो मजदूरों में से श्रीनिवास चौधरी नाम के मजदूर को अधिक चोटें आने की वजह से चिकित्सक द्वारा जिला चिकित्सालय पन्ना उपचार के लिए रेफर कर दिया गया। घटना में घायल हुए दूसरे मजदूर रामअवतार चौधरी पिता बारेलाल चौधरी निवासी ग्राम राजापुर थाना देवेन्द्रनगर ने बताया कि दिनांक ०९ मई को दोपहर १२:३० बजे अपनी मोटर साइकिल से गांव के श्रीनिवास चौधरी के साथ मजदूरी करने देवेन्द्रनगर चांदनी चौक आ रहा था।
मोटर साइकिल श्रीनिवास चला रहा था मैं पीछे बैठा था। दोपहर करीब ०१ बजे कस्बा देवेन्द्रनगर में हीरो एजेंसी के पास पहुंचे तो सामने से एक आटो क्रमांक एमपी-३५-आर-२०५५ का चालक आटो को तेज गति व लापरवाही पूर्वक व खतरनाक तरीके से चलाता हुआ और सामने से हमारी मोटर साइकिल को टक्कर मार दी टक्कर लगने से मैं तथा श्रीनिवास दोनों मोटर साइकिल सहित गिर गए। जिससे हम दोनों को चोटें आईं। फरियादी की रिपोर्ट पर देवेन्द्रनगर थाना में आरोपी आटो चालक के विरूद्ध बीएनएस की धारा २८१, १२५(ए) तथा मोटर व्हीकल एक्ट की धारा १८४ के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
Created On :   11 May 2025 12:53 PM IST