सौरव गांगुली ने कहा- MSK प्रसाद की अध्यक्षता वाली सीनियर चयन समिति का कार्यकाल खत्म

सौरव गांगुली ने कहा- MSK प्रसाद की अध्यक्षता वाली सीनियर चयन समिति का कार्यकाल खत्म

Bhaskar Hindi
Update: 2019-12-02 05:18 GMT
सौरव गांगुली ने कहा- MSK प्रसाद की अध्यक्षता वाली सीनियर चयन समिति का कार्यकाल खत्म

डिजिटल डेस्क, मुंबई। BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने रविवार को कहा कि MSK प्रसाद की अध्यक्षता वाली सीनियर चयन समिति का कार्यकाल खत्म हो गया है। गांगुली ने रविवार को यहां BCCI मुख्यालय में आयोजित 88वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) से इतर कहा, कार्यकाल समाप्त हो गया है। आप इससे आगे नहीं जा सकते हैं। उन्होंने अच्छा काम किया है। प्रसाद और गगन खोड़ा 2015 में चयनकर्ता नियुक्त किए गए थे जबकि जतिन परांजपे, संदीप सिंह और देवांग गांधी 2016 में उनके साथ जुड़े थे।

गांगुली ने कहा कि इस पैनल का कोई भी सदस्य अब अपना काम आगे जारी नहीं रखेगा। उन्होंने कहा कि अब चयन समिति का कार्यकाल निर्धारित होगा और हर साल चयनकर्ता नियुक्त करने की जरूरत नहीं। BCCI अध्यक्ष गांगुली ने कहा, अब हम चयन समिति का कार्यकाल निर्धारित करेंगे और हर साल चयनकर्ता नियुक्त करना सही नहीं है।

Tags:    

Similar News