World Cup 2019: किस टीम को मिलेगी सेमीफाइनल में जगह, कौन होगा बाहर, जानें पूरा गणित

World Cup 2019: किस टीम को मिलेगी सेमीफाइनल में जगह, कौन होगा बाहर, जानें पूरा गणित

Bhaskar Hindi
Update: 2019-06-20 08:21 GMT
World Cup 2019: किस टीम को मिलेगी सेमीफाइनल में जगह, कौन होगा बाहर, जानें पूरा गणित
हाईलाइट
  • साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान सेमीफाइनल की रेस से बाहर
  • सेमीफाइनल की रेस में न्यूजीलैंड
  • इंग्लैंड
  • ऑस्ट्रेलिया और भारत टॉप-4 में

डिजिटल डेस्क। ICC वनडे वर्ल्ड कप 2019 के अब तक 50 फीसदी से ज्यादा लीग मैच हो चुके हैं। तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है कि, कौन सी टीम सेमीफाइनल में पहुंचने की प्रबल दावेदार है और किस टीम को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता देखना पड़ेगा। इस बार ICC ने टूर्नामेंट के फॉर्मेट में बदलाव करते हुए राउंड रोबिन फॉर्मेट में मैच कराए हैं। इस फॉर्मेट के तहत हर टीम को टूर्नामेंट की सभी टीमों से मैच खेलना हैं। इस बार टूर्नामेंट में 10 टीमों ने हिस्सा लिया है। इस हिसाब से सभी टीमों को 9-9 लीग मैच खेलने हैं। लीग मैचों के बाद अंक तालिका में टॉप-4 में जगह बनाने वाली टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी। 

सेमीफाइनल की आधी रेस पूरी होने के बाद अंक तालिका में टॉप-4 में न्यूजीलैंड पहले, मेजबान इंग्लैंड दूसरे, ऑस्ट्रेलिया तीसरे और भारत चौथे नंबर पर है। साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है। वहीं बांग्लादेश, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें अभी कायम हैं। 

अंक तालिका के जरिए नजर डालते हैं किस टीम की क्या है स्थिति

ICC वर्ल्ड कप 2019- अंक तालिका

टीमें मैच  जीते हारे ड्रॉ मैच रद्द अंक नेट-रनरेट
न्यूजीलैंड 5 4 0 0 1 9 +1.591
इंग्लैंड  5 4 1 0 0 8 +1.862
ऑस्ट्रेलिया 5 4 1 0 0 8 +0.812
भारत  4 3 0 0 1 7 +1.029
बांग्लादेश  5 2 2 0 1 5 -0.270
श्रीलंका 5 1 2 0 2 4 -1.778
वेस्टइंडीज 5 1 3 0 1 3 +0.272
साउथ अफ्रीका 6 1 4 0 1 3 -0.193
पाकिस्तान 5 1 3 0 1 3 -1.933
अफगानिस्तान 5 0 5 0 0 0 -2.089

 

Tags:    

Similar News