Rohit Sharma retirement: रोहित शर्मा ने टेस्ट से लिया संन्यास, टी-20 को पहले ही कह चुके अलविदा, अब केवल वनडे में खेलते दिखेंगे

रोहित शर्मा ने टेस्ट से लिया संन्यास, टी-20 को पहले ही कह चुके अलविदा, अब केवल वनडे में खेलते दिखेंगे
  • रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा
  • वनडे में खेलना जारी रखेंगे
  • सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था आखिरी टेस्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत को बीते 1 साल में दो आईसीसी टूर्नामेंट जिताने वाली रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर इसकी जानकारी दी। रोहित ने टी-20 इंटरनेशनल से बीते साल हुए विश्वकप के बाद ही संन्यास ले लिया था। अब वह केवल वनडे मैचों में ही खेलते दिखेंगे। आज शाम को कुछ मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई थीं कि उन्हें आगामी इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट कप्तानी से हटाया जाएगा। इसके बाद उन्होंने रेड बॉल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया।

रोहित शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, 'हैलो, मैं सभी को बताना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले रहा हूं। रेड बॉल क्रिकेट में देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गौरव का पल रहा। प्यार और सपोर्ट के लिए सभी का धन्यवाद। मैं वनडे फॉर्मेट खेलना जारी रखूंगा।'

रोहित शर्मा का टेस्ट करियर

रोहित शर्मा ने भारत के लिए 2013 में टेस्ट डेब्यू किया था। लेकिन वे 2021 से टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में अपनी जगह पक्की कर सके। विराट कोहली के बाद साल 2022 में उन्हें टीम की कप्तानी भी मिल गई। भारत के लिए 67 टेस्ट में उन्होंने 40.57 की औसत से 4301 रन बनाए हैं। हालांकि घर से बाहर उनका औसत गिरकर 31.01 पर पहुंच गया।

टीम इंडिया की अंतिम टेस्ट सीरीज जो कि ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गईं उनमें रोहित का एवरेज केवल 24 और 17 का ही रहा। हालांकि इंग्लैंड में उन्होंने 44.66 की औसत से रन बनाए हैं और पिछले दौरे पर ओपनिंग करते हुए उन्होंने एक शतक भी लगाया था। रोहित के संन्यास के बाद अब केएल राहुल यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग कर सकते हैं। रोहित ने अपना आखिरी टेस्ट मैच इस साल सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।

Created On :   7 May 2025 9:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story