Fake News: डोनाल्ड ट्रंप-एर्दोआन जैसे नेताओं के बीच बैठे इमरान खान, फोटो वायरल ?

Fake News: डोनाल्ड ट्रंप-एर्दोआन जैसे नेताओं के बीच बैठे इमरान खान, फोटो वायरल ?

Bhaskar Hindi
Update: 2019-10-01 06:13 GMT
Fake News: डोनाल्ड ट्रंप-एर्दोआन जैसे नेताओं के बीच बैठे इमरान खान, फोटो वायरल ?

डिजिटल डेस्क। सोशल मीडिया पर इन दिनों पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है। फोटो में वह अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैयेप एर्दोआन और अन्य नेताओं से घिरे हुए नजर आ रहे हैं। वायरल फोटो में इमरान कुर्सी पर आराम से बीच में बैठे हुए हैं। वहीं दूसरे नेता उन्हें देख रहे हैं। 

ट्विटर पर इसे काफी शेयर किया जा रहा। सब इसे, साल की बेहतरीन तस्वीर, हर पाकिस्तानी के लिए गर्व का मौका बताकर शेयर कर रहे हैं। 

 

 

 

 

क्या है सच ?

दरअसल वायरल तस्वीर को फोटोशॉप किया गया है। असल तस्वीर में इमरान खान की जगह खाली कुर्सी है। भास्कर हिंदी टीम ने जब पड़ताल की तो हमें असली फोटो Getty Image पर मिली। असली तस्वीर जुलाई 2017 को जर्मनी के हैम्बर्ग में हुए जी20 सम्मेलन में खींची गई थी। असली फोटो में Kayhan Ozer/Anadolu/Getty Image क्रेडिट दिया गया है। यह साफ है कि इमरान खानी वायरल तस्वीर फर्जी है। 

 

Embed from Getty Images

Tags:    

Similar News