फैक्ट चेक: राहुल गांधी से जुड़ी खबर गलत दावे से की जा रही शेयर, कांग्रेस नेता ने की पहलगाम आतंकी हमले के घायलों से मुलाकात

राहुल गांधी से जुड़ी खबर गलत दावे से की जा रही शेयर, कांग्रेस नेता ने की पहलगाम आतंकी हमले के घायलों से मुलाकात
  • राहुल गांधी से जुड़ा पोस्ट वायरल
  • पहलगाम हमले के पीड़ितों से न मिलने का दावा
  • रिवर्स सर्च में सामने आया सच

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर कई पोस्ट वायरल हो रहे हैं। इस कड़ी में लोग लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से जुड़ा एक पोस्ट तेजी से शेयर कर रहे हैं। वीडियो में गाड़ के काफिले को देखा जा सकता है। यूजर्स वीडियो को अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर दावा कर रहे हैं कि राहुल गांधी आतंकी हमले में मारे गए लोगों से मिलने नहीं गए बल्कि 1 मुस्लिम खच्चर वाले के घर पहुंच गए। आपको बता दें कि, यह दावा पूरी तरह फर्जी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी 25 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर गए जहां उन्होंने घायलों से मुलाकात की।

क्या हो रहा है वायरल?

'Rahul Pandit' नामक फेसबुक यूजर ने 30 अप्रैल को वायरल वीडियो अपने अकाउंट पर शेयर कर लिखा- राहुल गांधी 26 हिंदुओं को छोड़ 1 मुस्लिम खच्चर वाले के घर मिलने कश्मीर जा रहे है। यही तो है भाईचारा, मोदी तुम कभी राहुल गांधी नहीं बन पाओगे।

यह भी पढ़े -क्या सरकार की ओर से 'वन स्टूडेंट वन लैपटॉप' योजना के तहत सभी विद्यार्थियों को फ्री लैपटॉप दिए जा रहे हैं? जानें वायरल दावे का सच

क्या है वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई?

वायरल वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने गूगल पर सर्च किया कि क्या राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर के दौरे पर गए थे? कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमें पता चला कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी 25 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर गए थे। जहां उन्होंने आतंकी हमले के पीड़ितो से मुलाकात की। इससे यह साफ होता है कि वायरल वीडियो शेयर कर जो दावा किया जा रहा है उनमें सच्चाई नहीं है।

हमें हिंदुस्तान टाइम्स का आधिकारिक यूट्यूब चैनल मिला जहां से पता लगा कि राहुल गांधी 25 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर गए थे।

यह भी पढ़े -बीजेपी नेता धीरज ओझा का पुराना वीडियो हो रहा वायरल, धरना प्रदर्शन करते आ रहे हैं नजर, रिवर्स सर्च में पता चला सच

Created On :   2 May 2025 2:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story