- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- पहलगाम आतंकी हमले से जोड़ कर राहुल...
फैक्ट चेक: पहलगाम आतंकी हमले से जोड़ कर राहुल गांधी-प्रियंका गांधी सहित 4 नेताओं की तस्वीर वायरल, जानें क्या है मामला?

- सोशल मीडिया पर विपक्ष के नेताओं का कोलाज वायरल
- पहलगाम हमले के बाद कुछ न बोलने का दावा
- रिवर्स सर्च में सामने आई सच्चाई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत का एक कोलाज है। इसे शेयर कर लोग दावा कर रहे हैं कि इन लोगों ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर कुछ नहीं कहा। आपको बता दें कि, यह दावा पूरी तरह झूठा है। सभी नेताओं ने हमले के बाद दुख व्यक्त किया था।
क्या हो रहा है वायरल?
'Bhupendra Chouhan' नामक फेसबुक यूजर ने 28 अप्रैल को वायरल पोस्ट अपने अकाउंट पर शेयर कर लिखा- जिन्हें सब्जियों-फलों के ठेलों पर नाम लिखे जाने से दिक्कत थी, वो धर्म पूछकर की गई हत्याओं पर चुप हैं। इनकी संवेदनाएं तब जागती हैं जब मामला उनके एजेंडे में फिट बैठे।
क्या है वायरल पोस्ट के पीछे की सच्चाई?
वायरल पोस्ट की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने सभी नेताओं के एक्स हैंडल देखे। ऐसा करने पर हमें पहलगाम आतंकी हमले के जुड़े सभी लोगों के पोस्ट मिले। चलिए देखते हैं सबने क्या कहा?
राहुल गांंधी
राहुल गांधी ने कहा जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में पर्यटकों के मारे जाने और कई लोगों के घायल होने की खबर बेहद निंदनीय और दिल दहलाने वाली है। मैं शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं। आतंक के खिलाफ पूरा देश एकजुट है। सरकार जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य होने के खोखले दावों के बजाय अब जवाबदेही लेते हुए ठोस कदम उठाए —ताकि आगे ऐसी बर्बर घटनाएं न होने पाएं और निर्दोष भारतीय यूं अपनी जान न गंवाएं।
प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी ने कहा जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर कायराना आतंकी हमला अत्यंत निंदनीय एवं शर्मनाक कृत्य है। निहत्थे-निर्दोष आम नागरिकों को निशाना बनाना मानवता के खिलाफ अपराध है। यह पूरी तरह अस्वीकार्य है। पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है और कड़े स्वर में इसकी निंदा करता है। खबरों के मुताबिक, इस हमले में कई पर्यटक हताहत हुए हैं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दें। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।
अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले की भयावह तस्वीरें दिल दहला देनेवाली हैं। ये हमला हर दृष्टिकोण से निंदनीय है। घायलों के शीघ्रातिशीघ्र उपचार के लिए देश की सबसे अच्छी चिकित्सा सेवाएं और सुविधाएं तत्काल सुनिश्चित की जाएं। सबके स्वास्थ्य लाभ और जीवन के लिए हृदय से कामना। केंद्र की सरकार को सबसे पहले सुरक्षा के वातावरण को सुनिश्चित करने की जरूरत है, तभी स्थानीय निवासियों और पर्यटकों का जीवन सुरक्षित रह सकता है।
सुप्रिया श्रीनेत
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने जिस बर्बरता से पर्यटकों की हत्या की है, उससे रूह कांप जाये। इस कायराना हरकत के ख़िलाफ़ पूरा देश एकजुट हो कर खड़ा है - इस देश के खिलाफ आंख उठा कर देखने वाले यह याद रखें कि यह देश हर बार आतंकवाद के खिलाफ जीता है। मोदी सरकार जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य होने के खोखले दावे करती आई है - लेकिन वस्तुतः स्थिति बेहद चिंताजनक है। आज मज़बूत निर्णायक कदम उठाने की जरूरत है - डींगे हांकने का वक्त बीत चुका है - निर्दोष लोगों की हत्या पर ढुलमुल रवैया नहीं अपनाया जा सकता
Created On :   1 May 2025 2:44 PM IST