फैक्ट चेक: गेम की वीडियो को पाकिस्तान के फाइटर जेट से जोड़ कर किया जा रहा वायरल, रिवर्स सर्च में सामने आई सच्चाई

गेम की वीडियो को पाकिस्तान के फाइटर जेट से जोड़ कर किया जा रहा वायरल, रिवर्स सर्च में सामने आई सच्चाई
  • भारत-पाक के बीच बढ़ा तनाव
  • सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल
  • गेम का वीडियो हो रहा वायरल

डिजिटस डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच इस वक्त माहौल काभी तनावपूर्ण है। दोनों देश एक दूसरे पर लगातार ड्रोन, मिसाइल और रॉकेट्स दाग रहे हैं। भारतीय सेना पाक का मुंह तोड़ जवाब देने में जरा भी पीछे नहीं हट रही है। सेना ने पड़ोसी मुल्क के कई ड्रोन्स और मिसाइलों को हवा में ही तबाह कर दिया है। अब इसी से जोड़ कर सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। क्लिम में एक मशीनगन को दो हेलीकॉप्टरों को मार गिराते हुए देखा जा सकता है। यूजर्स इसे अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर दावा कर रहे हैं कि भारत ने पाक के JF17 विमान को मार गिराया। आपको बता दें कि, यह दावा गलत है। दरअसल, वीडियो एक वीडियोगेम का है जिसे लोग असली समझ कर तेजी से शेयर कर रहे हैं।

क्या हो रहा है वायरल?

'NAMO India' नामक फेसबुक पेज ने 8 मई को वायरल वीडियो शेयर कर लिखा- पाकिस्तान के फाइटर जेएफ-17 विमान को भारतीय सीमा के अंदर घुसते ही भारतीय सेना ने उड़ा दिया। #OperationSindoor #indianarmy #NarendraModi जय हिन्द।

यह भी पढ़े -क्या सरकार की ओर से 'वन स्टूडेंट वन लैपटॉप' योजना के तहत सभी विद्यार्थियों को फ्री लैपटॉप दिए जा रहे हैं? जानें वायरल दावे का सच

क्या है वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई?

वायरल वीडियो देखने में ही असली नहीं लग रही है। क्लिप के पीछे की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने स्क्रीनशॉट्स को गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। ऐसा करने पर हमें 'Milsim Tower' नाम का आधिकारिक यूट्यूब चैनल मिला। जहां दो साल पहले यानि 24 जनवरी 2023 को यही वीडियो शेयर की गई थी। यहां से मिली जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो आरमा 3 गेम का है।

Created On :   10 May 2025 1:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story