फैक्ट चेक: पाकिस्तान के जोड़ कर वायरल हो रहा गाजा का वीडिया, भारत-पाक तनाव शुरू होने से पहले की है घटना

पाकिस्तान के जोड़ कर वायरल हो रहा गाजा का वीडिया, भारत-पाक तनाव शुरू होने से पहले की है घटना
  • गाजा की वीडियो वायरल
  • लोगों को इधर-उधर भागते देखा जा सकता है
  • रिवर्स सर्च में सामने आया सच

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है। पाकिस्तान ने भारत की सीमा में कई ड्रोन्स दागे। वहीं, भारतीय सेना से भी जवाबी हमले में उन ड्रोन्स को हवा में नष्ट कर दिया और पाकिस्तान के 4 एयरबेस को तबाह कर दिया। दोनों देशों द्वारा किए जा रहे हमलों के बीच सोशल मीडिया पर खूब वीडियोज वायरल हो रही हैं। इस बीच एक क्लिप ऐसी भी वायरल हो रही है जिसमें दर्जनों लोगों को इधर-उधर भागते हुए, क्षतिग्रस्त इमारतों और जख्मियों को देखा जा सकता है। लोग इस वीडियो को अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर भारत-पाक तनाव से जोड़ कर शेयर कर रहे हैं। आपको बता दें कि, यह क्लिप असल में गाजा की है।

क्या हो रहा है वायरल?

'Navneet Kumar Singh' नामक फेसबुक यूजर ने 7 मई को वायरल वीडियो अपने अकाउंट पर शेयर कर लिखा- मित्रों तबाही का दूसरा नाम भारतीय सेना हैं, घर में घुसकर मारा है कब्र तुम्हारी खोदी हैं, दिल्ली की गद्दी पर बैठा बाप तुम्हारा मोदी हैं!

यह भी पढ़े -क्या सरकार की ओर से 'वन स्टूडेंट वन लैपटॉप' योजना के तहत सभी विद्यार्थियों को फ्री लैपटॉप दिए जा रहे हैं? जानें वायरल दावे का सच

क्या है वायरल पोस्ट के पीछे की सच्चाई?

वायरल वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने स्क्रीनशॉट्स निकाले और उन्हें गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। ऐसा करने पर हमें गाजा में रहने वाले एक शख्स 'nouralzaharna' का इंस्टाग्राम अकाउंट मिला। इस अकाउंट पर वायरल वीडियो 4 अप्रैल 2025 को ही शेयर की गई थी। यहां से मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना गाजा की है। मालूम हो कि, भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी 22 अप्रैल से शुरू हुई थी जब जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 पर्यटकों को मौत के घाट उतार दिया गया था।

यह भी पढ़े -टीएमसी विधायक के पुलिसकर्मी को पीटने का दावा फर्जी, साल 2018 का वीडियो हालिया बता कर किया जा रहा शेयर, जानें पूरा सच

Created On :   11 May 2025 10:34 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story