फैक्ट चेक: लॉकडाउन का सालों पुराना वीडियो वायरल, गलत दावा कर अब फैलाया जा रहा भ्रम, कहीं आप भी तो नहीं खा गए धोखा?

लॉकडाउन का सालों पुराना वीडियो वायरल, गलत दावा कर अब फैलाया जा रहा भ्रम, कहीं आप भी तो नहीं खा गए धोखा?
  • 2020 का वीडियो वायरल
  • बदसलूकी करते नजर आ रहा पुलिसकर्मी
  • रिवर्स सर्च में पता चली सच्चाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक पुलिसकर्मी को देखा जा सकता है जो एक शख्स के साथ गलत व्यवहार करते हुए नजर आ रहे हैं। लोग अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर क्लिप शेयर कर दावा कर रहे हैं कि यह घटना हाल फिलहाल उत्तर प्रदेश के कानपुर की है। जहां पुलिस वाले ने बुजुर्ग को घुटनों के बल चलवाया। आपको बता दें कि, यह दावा पूरी तरह गलत है। घटना लॉकडाउन के समय की है।

क्या हो रहा है वायरल?

'pankajsrivastava6834' नामक थ्रेड यूजर ने वायरल वीडियो को शेयर कर लिखा- उत्तर प्रदेश कानपूर पनकी का है Video और ये SO विनोद सिंह है ये बुजुर्ग अकेला था मंदिर जा रहा था,पूजापात्र में पूरा जल उड़ेला,उसको पूरी हनक दिखाई। बुजुर्ग ने माफी मांगी लेकिन उसको घुटुनवा चलवाया और वो चला भी ये हमारा धर्म है,हमारे संस्कार हैं। रमजान की सिर्फ बधाई दे सकते है बाजार खुल सकता है किन्तु हिन्दू वादी सरकार फिर भी अधिकारी बेलगाम है।”

यह भी पढ़े -क्या सरकार की ओर से 'वन स्टूडेंट वन लैपटॉप' योजना के तहत सभी विद्यार्थियों को फ्री लैपटॉप दिए जा रहे हैं? जानें वायरल दावे का सच

क्या है वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई?

वायरल वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने स्क्रीनशॉट्स को गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। ऐसा करने पर हमें जागरण की बेवसाइट पर इसी से जुड़ी खबर मिली। 30 अप्रैल को पब्लिश की गई इस रिपोर्ट में लिखा है- मंदिर जा रहे बुजुर्ग से बदसलूकी करना पनकी थानाध्यक्ष को भारी पड़ गया। वीडियो वायरल होने के बाद एडीजी और एसएसपी प्रकरण की जांच कराई और त्वरित कार्रवाई करते हुए पनकी थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर करके हटा दिया है। अब उनकी जगह पर सजेती एसओ शैलेंद्र कुमार को चार्ज दिया गया है।

यह भी पढ़े -टीएमसी विधायक के पुलिसकर्मी को पीटने का दावा फर्जी, साल 2018 का वीडियो हालिया बता कर किया जा रहा शेयर, जानें पूरा सच

Created On :   3 May 2025 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story